दिल्ली: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद और रामलीला मैदान के पास आधी रात को अवैध अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई।
इस पथराव में पांच पुलिस कर्मी जख्मी हुए। मोहिबुल्लाह नदवी भी मौके पर मौजूद थे। बीजेपी नेताओं का कहना है कि इसको लेकर सख्त जांच होनी चाहिए।
मामले में 10 पत्थरबाजों को हिरासत में लिया गया है। बाकियों की पहचान सीसीटीवी और वीडियो के ज़रिये की जा रही है।
लंबे समय से अवैध अतिक्रमण की शिकायत
स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से यहाँ पर अवैध क्रमण की शिकायत थी। हाई कोर्ट के ही आदेश पर अवैध अतिक्रमण हटाने की करवाई मंगलवार की गयी।
एमसीडी ने 17 बुलडोजर से यहां बने बारात घर, डायग्नोस्टिक सेंटर, दुकानों को ढहाया को और फैज-ए-इलाही मस्जिद के अवैध हिस्से पर बुलडोजर कारवाई की। इस ही दौरान मजहबी भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। नारेबाज़ी हुई, हालत बिगड़ने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
सेंट्रल रेंज के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मधुर वर्मा ने कहा कि हालात कंट्रोल में हैं। पूरे इलाके को 9 जोन में बांटा गया है। हर जोन की जिम्मेदारी ADCP स्तर के अधिकारी को दी गई।
अवैध निर्माण पर प्रहार , 10-17 जेसीबी मशीनें तैनात
दिल्ली: एमसीडी का कहना है कि अतिरिक्त जमीन पर मालिकाना या वैध कब्ज़े के दस्तावेज पेश नहीं किए गए हैं। कार्यवाही में 10 से 17 बुलडोजर और जेसीबी मशीनें लगाई गईं, साथ ही 70 से ज्यादा डंपर मलबा हटाने के लिए तैनात किए गए। एमसीडी के 150 से अधिक कर्मचारी भी मौजूद रहे।
एमसीडी का यह आदेश 12 नवंबर 2025 को हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच के निर्देशों के आधार पर जारी किया गया था। दिल्ली पुलिस ने करीब 1000 जवानों की तैनाती की, जिनमें 9 जिलों के डीसीपी रैंक के अधिकारी शामिल थे. रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की टीम भी मौके पर पहुंची.
परे इलाके पर ड्रोन से रखी गयी नज़र
दिल्ली: मस्जिद की ओर से आने वाले सभी रास्तों पर बेरिकेडिंग लगा दी गयी।
ड्रोन से पुरे इलाकों की निगरानी रखी गयी। विरोध प्रदर्शन के दौरान लोग जमा हो गए ओर नारेबाज़ी भी की।
पुलिस ने जो बेरिकेडिंग करी थी उसको को भी लोगों ने तोड़ने की कोशिश की जिससे पथराव बढ़ा।
जिससे धमाके जैसे आवाज़ गुंजी ओर पुलिस ने आंसू के गोले छोड़ भीड़ को काफी हद तक कम किया।
इस मामले में सीपी मधुर वर्मा ने कहा की हमने कोर्ट के आदेशों पर कार्यवाही की।
उपद्रव करने वालों की फुटेज से पहचान की जायेगी और इनमे से कुछ बाहरी उपद्रवी भी थे।
अब हालात सामान्य
दिल्ली: पुलिस के अनुसार अब स्थिति कंट्रोल में है। और कार्यवाही भी पूरी हो चुकी है. यह कार्रवाई पुरानी दिल्ली के संवेदनशील इलाके में हुई, जहां पहले भी अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद हो चुके हैं।
लोगों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई थी।
जस्टिस अमित बंसल ने कहा था कि मामला सुनवाई के योग्य है। सभी पक्षों को 4 हफ्ते में जवाब देने का निर्देश दिया गया है।
अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी।

