Saturday, September 13, 2025

कांग्रेस की तुच्छ राजनीती: पीएम मोदी की माँ पर कॉन्ग्रेस का नया हमला, AI वीडियो से रिश्ते का मजाक

कांग्रेस की तुच्छ राजनीती: बिहार के दरभंगा में राहुल गाँधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान मंच से रिजवी उर्फ राजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ को गाली दी थी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी किया था। लेकिन विवाद वहीं नहीं थमा।

अब बिहार कॉन्ग्रेस ने AI तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पीएम मोदी और उनकी माँ का मजाक उड़ाने वाला वीडियो जारी किया है।

AI से तैयार वीडियो, पीएम मोदी की माँ पर कटाक्ष

कांग्रेस की तुच्छ राजनीती: बिहार कॉन्ग्रेस के एक्स हैंडल से पोस्ट किए गए इस AI वीडियो में पीएम मोदी का डिजिटल मॉडल कहता दिखता है – “आज की वोट चोरी डन हो गई, अब जाता हूँ सोने।”कांग्रेस की तुच्छ राजनीती:बिहार कॉन्ग्रेस के एक्स हैंडल से पोस्ट किए गए इस AI वीडियो में पीएम मोदी का डिजिटल मॉडल कहता दिखता है – “आज की वोट चोरी डन हो गई, अब जाता हूँ सोने।”

इसके बाद वीडियो में दिखाया गया है कि मोदी के सपने में उनकी माँ आती हैं और कहती हैं कि“अरे बेटा, पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लंबी लाइनों में खड़ा किया, मेरे पैर धोने का रील बनवाया और अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो।

मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो, नौटंकी कर रहे हो। राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे?”

भाजपा बोली, कांग्रेस अब ‘गाँधीवादी नहीं, गालीवादी वाली पार्टी’

कांग्रेस की तुच्छ राजनीती: इस वीडियो पर भाजपा नेताओं ने कड़ा आक्रोश जताया है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिखा कि“कॉन्ग्रेस पार्टी एक बार फिर प्रधानमंत्री की माँ का अपमान कर रही है।

यह अब गाँधी की कॉन्ग्रेस नहीं रही, बल्कि ‘गालियों की कॉन्ग्रेस’ बन गई है।

महिला और मातृ शक्ति का अपमान करना कॉन्ग्रेस की पहचान बन चुकी है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस न सिर्फ आरोपी का बचाव कर रही है, बल्कि अब घिनौनी हरकतों को भी सामान्य बना रही है।

प्रदीप भंडारी ने भी की निंदा

कांग्रेस की तुच्छ राजनीती: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी एक्स पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि“राहुल गाँधी के इशारे पर कॉन्ग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माँ का मजाक उड़ाया है।

कुछ दिन पहले भी कॉन्ग्रेस नेताओं ने पीएम की माँ को गाली दी थी।

यह शर्मनाक है कि कॉन्ग्रेस भारत की माताओं और बहनों के सम्मान को बार-बार चोट पहुँचा रही है।”

उन्होंने आगे लिखा कि कॉन्ग्रेस पार्टी गरीबों और महिलाओं से नफरत करती है और यह उनका असली चेहरा है।

पीएम मोदी का पुराना बयान फिर याद आया

कांग्रेस की तुच्छ राजनीती: दरभंगा वाली घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि “मेरी माँ अब इस दुनिया में नहीं हैं।

राजनीति से कोई लेना-देना न होने के बावजूद कॉन्ग्रेस-राजद के मंच से मेरी माँ को घिनौनी गालियाँ दी गईं।

यह बेहद दुखद, दर्दनाक और व्यथित करने वाला है।”

अब एक बार फिर वही मुद्दा ताजा हो गया है और भाजपा का कहना है कि यह सिर्फ मोदी की माँ नहीं बल्कि देश की हर माँ का अपमान है।

जनता का कहना है कि बीते कुछ दिनों में लगातार हुई घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि कॉन्ग्रेस पार्टी बार-बार पीएम मोदी की माँ को निशाना बनाकर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है।

भाजपा का कहना है कि “ऐसी हरकतें दिखाती हैं कि कॉन्ग्रेस से मातृ शक्ति के सम्मान की उम्मीद करना ही गलत है।”

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article