India-China Border: चीन-भारत बॉ़र्डर विवाद साढ़े चार साल बाद सुलझा 2020 से चले आ रहे LAC विवाद पर दोनों देशों की सहमति बन गई है। इससे पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच सीमा विवाद खत्म होता दिखाई दे रहा है। यह समझौता पीएम मोदी के ब्रिक्स समिट में शिरकत करने से पहले हुआ है। इस समिट में हिस्सा लेने शी जिनपिंग भी पहुंचेगे।
India-China Border: 20 भारतीय सैनिक हुए शहीद
बता दें कि दोनों देशों के बीच 15 जून 2020 को गलवान घाटी में झड़प हुई थी। इसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, तो वहीं 60 चीनी जवान मारे गए थे। चीन ने लद्दाख में 6 जगह कब्जा कर लिया था। कुछ समय के बाद 4 जगह से चीनी सेना वापस हो गई थी और दो जगह सहमति नहीं बन पा रही थी। इसको लेकर भारत ने चीन के सामने शर्त रखी थी कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को उन इलाकों से हटना होगा, जहां उसने साढ़े चार साल पहले अतिक्रमण किया था। इस पर चीन ने दोनों देशों के बीच चल रहे विवाद को खत्म करते हुए सहमति जताई है।
भारत और चीन सीमा पर होगी पेट्रोलिंग
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारत और चीन सीमा पर पेट्रोलिंग को लेकर समझौता हुआ है। जयशंकर ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच काफी सराहनीय कदम है। यह बहुत धैर्य और बहुत दृढ़ कूटनीति का नतीजा है। हम सितंबर, 2020 से बातचीत कर रहे हैं। उस समय मास्को में चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात के बाद मुझे लगा था कि हम शांति और 2020 से पहले की स्थिति में वापस आ सकेंगे। दोनों देशों ने समझदारी दिखाते हुए समझौते का फैसला किया है। जो एक तरह से भारत की चीन को लेकर कूटनीतिक जीत है।