Careers after 12: 12th के बाद आपको ये तय कर लेना चाहिए की आखिर आपको करना क्या है। आपको प्राइवेट जॉब करनी है, सरकारी जॉब करनी है या फिर बिजनेस। इसकी तैयारी आपको ग्रैजुएशन से ही शुरू कर देनी चाहिए। लेकिन अगर आप जॉब करने का सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लाये हैं देश की 5 ऐसी नौकरियां जिनमें आप 70 लाख रुपये सालाना तक कमा सकते हैं।
Careers after 12: ग्रैजुएशन के बाद अक्सर सभी युवा अपने करियर को लकर सीरियस हो जाते हैं। करोड़ों स्टूडेंट्स हर साल आंखों में सपने लिए ग्रजुएट होते हैं। कुछ सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो कुछ किसी प्राइवेट जॉब के लिए ट्रेनिंग शुरू कर देते हैं तो कुछ किसी अच्छे कोर्स या मास्टर्स की तैयारी में जुट जाते हैं। आज के दौर में सभी का एक गोल रहता है, ज्यादा पैसा कैसे कमाना। कई युवा तो हाई salary के लिए देश छोड़ विदेश चले जाते हैं।
लेकिन हमारा देश भी किसी विदेश से कम तो नहीं है। आज हम आपके लिए लाये हैं आप ही के देश में 5 ऐसी जॉब्स की जानकारी जिनमें आप विदेश जैसी कमाई कर सकते हैं। ऐसे कई करियर ऑप्शंस हैं, जिनमें आप कुछ ही सालों के experience के बाद लाखों का पैकेज ले सकते हैं। इन सभी जॉब्स को इन्हें देश की टॉप हाई पेइंग जॉब्स कैटेगरी में रखा गया है (High Paying Jobs in India) में रखा गया है।इन जॉब्स से आपका पूरा जीवन आराम से गुजर सकता है। ये ऐसी नौकरियां हैं जहां आपको अभी फिलहाल AI replace का भो कोई डर नहीं है।
1 Buisness Analyst : पैसे से कमाए पैसा
फाइनेंस की दुनिया बहुत काम्प्लेक्स है। इस दुनिया में बहुत ज्यादा काबिल लोग ही सर्वाइव कर पाते हैं।ये सेक्टर और इससे जुड़े अन्य प्रोफेशंस में हर साल बढ़ती हुई ग्रोथ देखी जाती है। रिलेशनशिप मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट, फाइनेंशियल एनालिस्ट और रिस्क मैनेजर जैसे पदों पर अच्छी-खासी सैलरी और करियर ग्रोथ देखने को मिलती है। इस सेक्टर में सैलरी 6 लाख रुपये के करीब से शुरआत होती है लेकिन अनुभव और काबिलियत केके साथ आपकी सैलरी 34-40 लाख रुपये तक आसानी से पहुंच जाती है।
Capablties: इस फील्ड मैं डिग्री की कोई बॉउंडेशन्स नहीं है लेकिन अगर फाइनेंस की डिग्री आपके पास होगा तो अच्छा रहेगा। इसमें आपको फाइनेंस से जुड़े कुछ फैक्टर्स की समझ होना जरुरी है जैसे बैंकिंग ऑपरेशंस, स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड्स और सेल्स। आप फाइनेंस में डिप्लोमा या उससे सम्बंधित कोई कोर्स भी कर सकते हैं।
1- Pilot: देश घूमते-घुमते पढ़ाई
इन कुछ सालों में में एविएशन सेक्टर में अच्छी खासी ग्रोथ देखी जा रही है। इस इंडस्ट्री में करियर के सुनहरे अवसर मौजूद हैं। पिछले साल (2023) में कई एयरलाइंस ने अपने अनुभवी पायलट्स को अच्छी सैलरी ग्रोथ दी गयी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो , कमर्शियल और मिलिट्री पायलट की सैलरी स्टार्ट होती है करीब 9 लाख रुपये से। Experience बढ़ने के साथ सैलरी 70 लाख रुपये तक आसानी से पहुंच जाती है।
Capablities (Pilot Qualification): एविएशन कोर्स में एडमिशन के लिए आपको मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे विषयों के साथ 12th qualify करना जरुरी है। उसके बाद ज्यादातर कैंडिडेट्स को कैंपस से ही प्लेसमेंट मिल जाता है और कुछ ट्रेनिंग खत्म होने के बाद खुद से नौकरी ढूंढ सकते हैं। इस फील्ड में नौकरी के लिए आपको धक्के नहीं खाने पड़ेंगे।
3- AI/ML Engineer Jobs: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को है हराना तो इसी फील्ड में पहुंच जाना
2023 में नेटफ्लिक्स का एक जॉब ऑफर काफी वायरल हुआ। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म का बेस्ट यूज कर पाने के लिए प्रोडक्ट मैनेजमेंट रोल के लिए जॉब निकाली थी। इस रोल के लिए नेटफ्लिक्स ने 2.5 करोड़ रुपये से लेकर 7.5 करोड़ तक की सैलरी पैकेज ऑफर किया था। 8 साल के Experience पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग इंजीनियर करीब 45 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
Capablities(AI/ML Engineer Qualification): साइंस या बीटेक की डिग्री, जिसके बाद आप एआई में मास्टर्स या स्पेशलाइजेशन कर पाने के लिए कोई कोर्स या ट्रेनिंग कर लें। कई univerities आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में बीटेक की डिग्री भी ऑफर कर रही हैं।
4- Software Architect Jobs: कंप्यूटर की knowledge है जरुरी
कंप्यूटर, लैपटॉप जैसे डिवाइसेस हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं।एक रिपोर्ट के मुताबिक, सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट 32 लाख रुपये सालाना तक कमा सकता हैं। टेक्नोलॉजी लगातार बदल रही है। कुछ दिनों के अंतराल पर कोई न कोई नया अपडेट आ ही जाता है। उसके बिना हमारे डिवाइस और हम खुद भी आउटडेटेड सा महसूस करते हैं। इन्हीं सब वजहों से मार्केट में सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट की डिमांड मार्किट में बढ़ रही है।
Capablities (Software Architect Qualification): कंप्यूटर साइंस या संबंधित क्षेत्र में बैचलर्स और मास्टर्स की डिग्री होने से आप इस क्षेत्र में जल्दी और ज्यादा success पा सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपको कई प्रोगरामिंग लैंग्वेजेज आती हैं तो ये आपके लिए इस फील्ड में बोनस माना जायेगा।
5- Data Scientist Jobs: पूरा करें साइंटिस्ट बनने का सपना
डेटा साइंटिस्ट नए आइडिया और अपडेट के जरिए पुराने डेटा को सुधारने का काम करते हैं। ये लेटेस्ट ट्रेंड के साथ अप टु डेट रखने में भी मदद करते हैं। डेटा साइंटिस्ट का वर्क प्रोफाइल काफी datalied होता है। ये डेटा को एनालाइज करते हैं। फिर उससे यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए एल्गोरिदम तैयार करते हैं। डेटा साइंटिस्ट की सैलरी 14 लाख रुपये से 25 लाख रुपये सालाना के बीच होती है। और अनुभव के साथ सैलरी पकगे बढ़ता जाता है।
Capablities (Data Scientist Qualification): कई यूनिवर्सिटीज में डेटा साइंस कोर्स की शुरुआत हो चुकी है। इसमें करियर बनाने के लिए आपके पास डेटा साइंस की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही अगर आप अपनी स्किल्स को एनहैंस करने में समय इन्वेस्ट करेंगे तो आपको बेहतर पैकेज भी मिल सकता है।
Sonakshi Sinha: एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर से की शादी