Atal Pension Yojana: 23 जुलाई को सरकार बजट जारी कर रही है। बजट से आम से लेकर खास सबको बेहद उम्मीदें रहती है। मिडिल क्लास वाले बजट से कई उम्मीदें लगाए बैठे हैं तो वहीं अटल पेंशन योजना स्कीम को लेकर बड़े ऐलान के अनुमान लगाए जा रहे हैं।
NDA यानि पीएम मोदी की नेतृत्व वाली सरकार 23 जुलाई को आम बजट (2024) जारी करने जा रही है। हर किसी की निगाहें आने वाले आम बजट पर टिकी हुई हैं। देश के सभी वर्किंग प्रोफेशनल्स बजट से उम्मीद लगाए बैठे हैं। इस बार के बजट में कई बड़े ऐलान किये जा जाने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि सरकार इस बीच अटल पेंशन योजना में कुछ बड़े बदलाव कर सकती हैं। जब अंतरिम बजट पेश किया जा रहा था, तब उस समय इस सरकारी स्कीम में रिसर्च के बड़े संकेत मिल रहे थे। इस बार अनुमान लगाए जा रहे हैं की अटल पेंशन योजना को दोगुना किया जा सकता है।
10,000 तक हो सकती है पेंशन
अटल पेंशन योजना से मोदी सरकार के बजट से खास उम्मीदें हैं। मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक, केंद्र सरकार बजट पेश करते हुए इस स्कीम में निवेश करने वालों को मिलने वाली पेंशन का दायरा बढ़ा सकती है। बजट से पहले सूत्रों के हवाले से ये खबर आयी थी कि जो पेसिओं राशि 5,000 है उसे बढाकर 10,000 किया जा सकता है। फिलहाल अभी तक इस पर विचार-विमर्श जारी है।
अंतरिम बजट से पहले भी प्रस्ताव
नई सरकार के गठन से पहले 1 फरवरी को पेश किए गए अंतरिम बजट आने से पहले भी इस स्कीम के तहत पेंशन बढ़ने की खबरें सामने आ रही थी। हालांकि,उस समय भी इसको लेकर कोई ऐलान नहीं किया था। ऐसे में सभी को यही उम्मीद है पूर्ण बजट में पेंशन की लिमिट बढ़ा दी जाएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक अंतरिम बजट आने से पहले सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि केंद्र अटल पेंशन योजना (APY Scheme) के तहत सरकार न्यूनतम पेंशन राशि बढ़ा सकती है। PFRDA यानि पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण के चेयरमैन दीपक मोहंती ने पहले केंद्र से योजना के तहत गारंटीकृत पेंशन राशि बढ़ने का आग्रह किया था।
पेंशन के साथ Tax छूट का लाभ
केंद्र सरकार ने अटल पेंशन योजना की शुरुआत फाइनेंशियल ईयर 2015-16 के बजट में की थी। इसमें 5000 रुपये तक पेंशन दी जाती है। 18 से 40 साल के सभी भारतीय इस स्कीम के लिए योग्य है। इस सरकारी स्कीम में निवेश करने पर गारंटेड पेंशन ही नहीं, बल्कि अन्य कई फायदे भी मिलते हैं। इसमें इन्वेस्ट करके आप 1.5 लाख रुपये तक टैक्स की बचत कर सकते है। ये टैक्स बेनेफिट आयकर की धारा 80C के तहत दिया जाता है। ये सरकारी लोगों की लोकप्रिय योजना है। आप इसका अंदाजा इसके सदस्यों की संख्या से लगाया सकते है, जो निरंतर बढ़ रही है। 20 जून तक अटल पेंशन योजना में कुल 6.62 करोड़ लोगों ने खाते खोले और इनमें से 5.3 करोड़ ग्राहक इन्वेस्ट करने वाले होते हैं।