Wednesday, October 29, 2025

ब्राजील में इतिहास का सबसे बड़ा पुलिस ऑपरेशन,रियो की गलियों में गूंजे बम और गोलियां, 64 मारे गए

ब्राजील में इतिहास का सबसे बड़ा पुलिस ऑपरेशन: ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में पुलिस और ड्रग माफियाओं के बीच हुई मुठभेड़ ने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया है। यह ऑपरेशन देश के इतिहास का सबसे बड़ा एंटी-ड्रग अभियान बताया जा रहा है, जिसमें अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मारे गए लोगों में ज्यादातर कुख्यात ‘रेड कमांडो’ (Comando Vermelho) गिरोह से जुड़े ड्रग लॉर्ड और तस्कर बताए जा रहे हैं।

ब्राजील में इतिहास का सबसे बड़ा पुलिस ऑपरेशन: रेड कमांडो पर पुलिस का सबसे बड़ा प्रहार

ब्राजील पुलिस ने इस अभियान की तैयारी लंबे समय से की थी। जैसे ही ऑपरेशन शुरू हुआ, पुलिस हेलीकॉप्टरों और बख्तरबंद वाहनों के जरिए रियो के ड्रग प्रभावित इलाकों में दाखिल हुई। पुलिस ने आसमान से बमबारी की और जमीन पर मौजूद टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया।

रेड कमांडो नामक यह गिरोह न सिर्फ ड्रग तस्करी करता है, बल्कि हथियारों की स्मगलिंग और जमीनों पर अवैध कब्जे जैसे अपराधों में भी शामिल है।

मुठभेड़ में चली गोलियां, रियो में फैली दहशत

ब्राजील में इतिहास का सबसे बड़ा पुलिस ऑपरेशन: ऑपरेशन के दौरान रियो डी जेनेरियो की कई गलियों में गोलियों की आवाज गूंजती रही। स्थानीय लोगों के अनुसार, शहर में “जंग जैसे हालात” बन गए थे। इस कार्रवाई में पुलिस ने अब तक 81 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जबकि 60 से अधिक ड्रग तस्कर मौके पर मारे गए। हालांकि, चार पुलिसकर्मी भी इस अभियान में शहीद हो गए।

हथियारों का जखीरा और भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 75 से ज्यादा राइफलें, हजारों कारतूस और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, यह जब्ती ब्राजील के किसी भी ड्रग विरोधी ऑपरेशन में अब तक की सबसे बड़ी है।

जांच एजेंसियों को शक है कि रेड कमांडो के तार अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं, जो ब्राजील के जरिए यूरोप और एशिया में नशीले पदार्थों की तस्करी करता है।

ब्राजील में इतिहास का सबसे बड़ा पुलिस ऑपरेशन: ब्राजील में ड्रग माफियाओं पर अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई

रियो डी जेनेरियो लंबे समय से ड्रग कार्टेल्स के कब्जे में रहा है, लेकिन इस बार सरकार और पुलिस ने जिस पैमाने पर एक्शन लिया है, वह अभूतपूर्व है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह ऑपरेशन आने वाले दिनों में और भी विस्तार ले सकता है क्योंकि कई फरार ड्रग लॉर्ड्स अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

ब्राजील सरकार ने साफ संकेत दिए हैं कि देश को ड्रग्स और अपराध के अंधेरे जाल से बाहर निकालने के लिए अब किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगी। इस ऐतिहासिक अभियान के बाद से रियो की फिज़ाओं में अब भी गोलीबारी की गूंज और सन्नाटा दोनों साथ सुनाई दे रहे हैं।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article