Sunday, November 9, 2025

बिहार चुनाव 2025: मनोज तिवारी के रोड शो में बवाल, RJD समर्थकों पर हमले की कोशिश का आरोप

बिहार चुनाव 2025: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार को डुमरांव में बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी के रोड शो में अफरा-तफरी मच गई।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि RJD समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला करने की कोशिश की।

वो जदयू उम्मीदवार राहुल सिंह के साथ रोड शो कर रहे थे। हालांकि, सुरक्षा बलों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में बड़ी घटना टल गई।

RJD पर मनोज तिवारी ने लगाए गुंडागर्दी के आरोप

बिहार चुनाव 2025: घटना के तुरंत बाद मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि “अभी कुछ ही देर पहले डुमरांव अरियांव ब्रह्म बाबा स्थान पर जब लोग प्रत्याशी राहुल सिंह के साथ मेरे रोड शो का स्वागत कर रहे थे, तभी RJD का नारा लगाते हुए कुछ लोगों ने हमारे ऊपर हमला करने की कोशिश की।

टकराव से बचने के लिए हमने गाड़ी तेज चलाकर निकाला। प्रचार में RJD की ऐसी गुंडागर्दी क्यों?”

उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर राजनीतिक बहस तेज हो गई। बीजेपी नेताओं ने इसे लोकतांत्रिक माहौल पर हमला बताया, वहीं आरजेडी खेमे की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

रोड शो का पूरा घटनाक्रम

बिहार चुनाव 2025: जानकारी के मुताबिक मनोज तिवारी का रोड शो प्रतापसागर से शुरू हुआ था, जो डुमरांव होते हुए चौगाई तक गया।

इस दौरान लोगों ने जगह-जगह फूल-मालाओं से स्वागत किया।

लेकिन जब काफिला अरियांव ब्रह्म बाबा स्थान के पास पहुंचा, तो अचानक माहौल बिगड़ गया।

कुछ युवकों ने RJD के नारे लगाए और रोड शो के करीब पहुंचने की कोशिश की, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

हालात बिगड़ते देख मनोज तिवारी और राहुल सिंह वहां से निकल गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

चुनावी माहौल में बढ़ी सियासी गरमी

बिहार में चुनावी सरगर्मी चरम पर है। बीजेपी और आरजेडी दोनों ही एक-दूसरे पर राजनीतिक हिंसा और डराने-धमकाने के आरोप लगा रहे हैं।
विशेषकर स्टार प्रचारकों के रोड शो के दौरान सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

डुमरांव की इस घटना ने अब राज्य की लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था को लेकर भी बहस छेड़ दी है।

पीएम मोदी का रविवार को रोड शो

बिहार चुनाव 2025: इधर, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना में बड़ा रोड शो प्रस्तावित है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी 2 नवंबर को भोजपुर, नवादा और आरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और NDA उम्मीदवारों के समर्थन में अपील करेंगे।

शाम 5 बजे वह पटना के दिनकर चौक से गांधी मैदान तक रोड शो करेंगे।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, 6 नवंबर को मोदी भागलपुर और अररिया में भी रैलियाँ करेंगे।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article