Sunday, October 12, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जानें कौन होगा NDA का चेहरा?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान देकर माहौल गरमा दिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उन्होंने साफ कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे।

मीडिया से बातचीत के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा, “एनडीए के भीतर सब कुछ ठीक है। मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है।

आगामी बिहार चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा होंगे। सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है और जल्द ही अंतिम फॉर्मूला सामने आ जाएगा।”

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी

गिरिराज सिंह के इस बयान से बिहार की राजनीति में चल रही अटकलों पर फिलहाल विराम लगता दिख रहा है।

पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा जोरों पर थी कि बीजेपी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी या मुख्यमंत्री पद का नया चेहरा पेश करेगी,

लेकिन अब पार्टी की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि एनडीए एकजुट है और नीतीश कुमार को ही गठबंधन का नेतृत्व सौंपा गया है।

इंडिया ब्लॉक’ पर गिरिराज सिंह का वार

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षी INDIA गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन अंदरूनी मतभेदों से जूझ रहा है और एक “बंटा हुआ घर” बन चुका है।

गिरिराज सिंह के मुताबिक, “कांग्रेस ने खुद साफ कर दिया है कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के नहीं,

बल्कि आरजेडी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। अब कांग्रेस के इस रुख के बाद लालू प्रसाद यादव असहज और चिंतित हैं।”

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास न तो कोई ठोस नेतृत्व है और न ही बिहार के विकास की कोई स्पष्ट योजना।

वहीं एनडीए पूरी तरह संगठित है और जनता के सामने एक मजबूत विकल्प पेश कर रहा है।

NDA की नीति और नीयत स्पष्ट – गिरिराज सिंह

बीजेपी नेता ने आगे कहा कि एनडीए की नीति, नीयत और नेतृत्व पूरी तरह तय है। किसी दल के बीच मतभेद या नाराजगी की कोई स्थिति नहीं है।

उन्होंने कहा कि गठबंधन के सभी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर अंतिम बातचीत चल रही है और जल्द ही सब कुछ तय हो जाएगा।

वहीं दूसरी ओर, विपक्षी दलों के बीच सीटों को लेकर खींचतान जारी है। महागठबंधन के भीतर कांग्रेस, राजद और वाम दलों के बीच सहमति नहीं बन पा रही है।

दो चरणों में होंगे बिहार चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी।

मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। चुनाव आयोग के इस ऐलान के बाद राज्य में चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म हो गया है।

एनडीए की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि चुनावी मैदान में सब एकजुट होकर उतरेंगे और “डबल इंजन सरकार” के विकास कार्यों को जनता के बीच लेकर जाएंगे।

बीजेपी को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी एक बार फिर राज्य में एनडीए की सरकार बनाएगी।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article