Tuesday, May 27, 2025

Bengaluru: महिला ने बुक की Uber, ड्राइवर निकला अपना ही एक्स-बॉस; जानें वजह जो उसने बताई

Bengaluru: महिला ने बुक की उबेर, ड्राइवर निकला अपना ही एक्स-बॉस; जानें वजह जो उसने बताईबेंगलुरु की एक महिला ने जब कैब बुक की तो वो हैरान रह गई। उसका ड्राइवर कोई और नहीं बल्कि उसके ही ऑफिस के पूर्व टीम लीडर रह चुके उसके बॉस निकले।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस मजेदार किस्से को महिला ने सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। महिला का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

कैब में दिखा जाना-पहचाना चेहरा

Bengaluru: महिला ने जैसे ही Uber ऐप से राइड कंफर्म की और कार आई, अंदर बैठते ही उसकी धड़कनें तेज हो गईं।

क्योंकि ड्राइवर की सीट पर वही शख्स था जिसने पिछले कुछ समय तक उसकी टीम को ऑफिस में नेतृत्व दिया था।

टीम लीडर की चौंकाने वाली मर्ज़ी

Bengaluru: इतना ही नहीं, जब महिला ने हैरानी जताई और पूछा कि “क्यों कैब ड्राइव कर रहे हैं?”, तो उन्होंने बताया कि वह शहर की ट्रैफिक में बोरियत दूर करने और मज़े के लिए ऐसा कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल अनुभव

महिला द्वारा साझा किए गए व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट में लिखा है:

“अजीब बात हुई, मैंने Uber बुक किया और मेरा कैब ड्राइवर वही मेरे ऑफिस का एक्स-टीम लीडर निकला।”

इसके बाद महिला ने उनसे पूछा, “इतने व्यस्त शहर में बोरियत कैसे दूर होती है?” इस सवाल पर भी उनका जवाब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।

उपयोगकर्ताओं की प्रतिक्रियाएं

Bengaluru: सोशल प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ने इस बात पर अलग-अलग रिएक्शन दिए:

एक ने लिखा, “विदेशों में लोग पार्ट-टाइम ऐसे काम करते हैं, भारत में भी ट्रेंड बनने लगा!”

दूसरे ने कहा, “मज़े के लिए थोड़ी सच्चाई दिखनी चाहिए थी, पैसों की जरूरत तो नहीं लगी कैसी?”

कईयों ने ट्रैफिक की कसरत और लंबी दूरी में ड्राइविंग को ‘बोरियत दूर करने का जरिया’ मानना अटपटा बताया।

कुछ यूजर्स का मानना है कि शख्स ने अपने अनुभव को मज़ेदार दिखाने के लिए ‘बोरियत दूर करने’ का बहाना बनाया, जबकि असल में वे अतिरिक्त आमदनी या किसी और वजह से ड्राइव कर सकते हैं।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article