Saturday, November 8, 2025

Bangladesh: में अब यूनुस सरकार का जल्द कटेगा पत्ता, बांग्लादेश में ‘शेख हसीना’ की इस चुनाव में हुई बंपर जीत

Bangladesh में सत्ता परिवर्तन और विरोध प्रदर्शन लगतार होने के बावजूद शेख हसीना की पार्टी ने बार असोसिएशन के चुनावों में भारी मतों से जीत हासिल की है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bangladesh में शेख हसीना की सरकार गिर गयी थी और अभी इसके बाद से फिलहाल वो भारत की शरण में है। अब बांग्लादेश मो यूनुस के नेतृत्व में है। लेकिन जल्दी ही अब उनका खेल खत्म होने वाला है, ऐसा दिखाई दे रहा है। क्यूंकि अभी हाल ही में देश में इतने विरदोध की बाद भी जिला वकील एसोसिएशन (बार एसोसिएशन) के चुनाव में शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग ने जीत हासिल की है।

Bangladesh: बार एसोसिएशन की कार्यकारी समिति के चुनाव में शेख हसीना की पार्टी जीती

बांग्लादेश के चपैनवाबगंज जिला वकील एसोसिएशन की कार्यकारी समिति के चुनाव सोमवार यानि 24 फ़रवरी को हुए। मतदान सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चले। इसके बाद वोटों की गिनती हुई जो कि रात 8:30 बजे तक ख़त्म हुई। वोटों की गिनती खत्म होने के बाद नतीजे सामने औए जिसमें अवामी लीग समर्थकों ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP)-जमात पैनल को ज्यादा सीटें मिली और उन्होने चुनावों में जीत हासिल की।

बता दें कि ये चुनाव कार्यकारी समिति के लिए होते हैं। इसमें 3 पैनल और एक निर्दलीय समेत कुल 34 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़े थे। इन सब में से अवामी लीग ने समर्थित पैनल (मनिरुल-डोलर परिषद) में 6 पदों पर सीटें अपने नाम की।

चुनावों के नतीजों ने सभी का ध्यान खींचा

हाल ही में हुए इन चुनावों ने सभी का ध्यान खींचा है।इन चुनावों में सत्ता में बैठी मो यूनुस की अंतरिम सरकार की मुश्किलें तो जरूर बढ़ा दी है। अब इसके बाद से ऐसा कहा जा रहा है कि बांग्लादेश में एक बार फिर से सत्ता परिवर्तन होने वाला है। इन चुनावों का असर आने वाले समय में बांग्लादेश के आम चुनावों में भी देखने को मिल सकता है। वहीँ इन चुवाओं के नतीजों ने वकीलों को यूनुस सरकार से नाराजगी साफ़ जाहिर कर दी है।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article