बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दिवाली की रात जश्न का माहौल अचानक हिंसा में बदल गया।
बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच पटाखा छुड़ाने को लेकर कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे लाठी-डंडों और पथराव में बदल गई।
दोनों ओर से हुए हमले में कई लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन कुछ देर तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
बागपत: पुलिस ने मौके पर पहुँचकर संभाले हालात
घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और झगड़े में शामिल कई लोगों को हिरासत में लिया। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया।
कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। फिलहाल क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में रहे।
परौली क्षेत्र में हिंदू बच्ची के पटाखे से भड़का मुस्लिम पड़ोसी
बागपत: इसी जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के बदरखा गाँव में दिवाली की रात एक और चिंताजनक घटना हुई।
जानकारी के मुताबिक, एक हिंदू परिवार की बच्ची ने पटाखा जलाया जो गलती से पड़ोसी मेहरूद्दीन के घर चला गया।
मामूली बात पर हुई कहासुनी को गाँव के बुजुर्गों ने पहले ही थाने में सुलझा लिया था, लेकिन कुछ देर बाद हालात फिर बिगड़ गए।
25 लोगों की भीड़ ने परिवार पर बोला हमला
बागपत: रात करीब 11 बजे मेहरूद्दीन करीब 25 लोगों के साथ लाठी-डंडों और लोहे की रॉड लेकर प्रवेन्द्र सिंह के घर पहुँच गया और हमला कर दिया।
हमले में प्रवेन्द्र, उनके पिता करण सिंह, माँ जगवती, पत्नी अनिता, भाई अरविंद और भाभी रविता गंभीर रूप से घायल हो गए।
करण सिंह का पैर और प्रवेन्द्र की बाजू टूट गई। सभी घायलों को बड़ौत के आस्था अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
चार आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
बागपत: पुलिस ने अब तक यामीन, शमशाद, शबाना और शकीला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि बाकी आरोपी फरार हैं।
पुलिस ने कहा है कि गाँव में अब स्थिति नियंत्रण में है और शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
जिला प्रशासन ने इस घटना को सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील मानते हुए इलाके में लगातार निगरानी बढ़ा दी है।
दिवाली की खुशियाँ बनी दहशत की रात
बागपत: दिवाली जैसी खुशियों भरी रात बागपत के कई परिवारों के लिए खौफ और तनाव की रात बन गई।
एक छोटी सी चिंगारी ने सामाजिक सौहार्द पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
पुलिस प्रशासन अब हालात को सामान्य करने और अपराधियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने में जुटा है।

