Thursday, December 12, 2024

Canada में हिन्दू मंदिर पर हमला, खालिस्तानी उग्रवाद ने बेशर्मी के सारी हदें पार कर दी

Canada में हिन्दुओं की स्थिति सब जानते हैं। खालिस्तानियों कि भारत और हिन्दू विरोधी सोच ने वहां रह रहे हिन्दुओं की स्थिति बद से बदतर बना रखी है। अब वहां एक और हिंदु मंदिर पर हमला हुआ है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Canada में खालिस्तानियों ने भारत विरोधी मानसिकता एक बार फिर हिन्दू मंदिर पर हुए हमले करके दिखाई है। अब वहां एक और हिन्दू मंदिर पर हमला हुआ है।इस बार Brampton के हिन्दू सभा मंदिर को खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने निशाना बनाया और मंदिर में सिर्फ तोड़फोड़ ही नहीं वहाँ मौजूद हिन्दुओं के साथ मारपीट भी की गयी। इसमें थोड़ा आश्चर्य में डालने वाली बात ये है कि इस घटना पर खालिस्तानी समर्थक खुद कनाडा के प्रधानमंत्री Justin Trudeau की प्रतिक्रिया आयी। उन्होनें कहा कि ये बर्दाश्त के बाहर है और ऐसी चीजें यहाँ बर्दाश्त नहीं की जाएगी

जब पीएम को इतनी आपत्ति है तो क्यों हिन्दुओं पर बार-बार हमले होते हैं?

लेकिन सवाल ये है कि जब पीएम को इनसे इतनी आपत्ति है तो हिन्दुओं पर इतने हमले वहां होते क्यों है।क्यों कनाडा की सरकार इन पर कोई एक्शन नहीं लेती? कनाडा में खालिस्तानियों की हिम्मत आज इतनी बढ़ चुकी है कि वो आये दिन हिन्दुओं पर खुले आम हमला करते हैं और वहां रह रहे हिन्दू बजाय इस पर जवाब मांगने के और एक्शन लेने के इनको सहते जा रहे हैं।

पहले भी हो चुके हिन्दू आस्था पर हमले

Canada: में खालिस्तानियों ने भारत विरोधी मानसिकता एक बार फिर हिन्दू मंदिर पर हुए हमले करके दिखाई है। अब वहां एक और हिन्दू मंदिर पर हमला हुआ है।इस बार Brampton के हिन्दू सभा मंदिर को खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने निशाना बनाया और मंदिर में सिर्फ तोड़फोड़ ही नहीं वहाँ मौजूद हिन्दुओं के साथ मारपीट भी की गयी। इसमें थोड़ा आश्चर्य में डालने वाली बात ये है कि इस घटना पर खालिस्तानी समर्थक खुद कनाडा के प्रधानमंत्री Justin Trudeau की प्रतिक्रिया आयी। उन्होनें कहा कि ये बर्दाश्त के बाहर है और ऐसी चीजें यहाँ बर्दाश्त नहीं की जाएगी:

ये पहली बार नहीं है जब हिन्दू और उनकी आस्था के साथ कनाडा में खिलवाड़ हुआ है। July 2024 में Edmonton के BAPS Temple पर हमला हुआ था, जहाँ खालिस्तान समर्थक पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की तस्वीर भी लगी थी। 2023 में Surrey के बड़े Laxmi नारायण मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई थी। Windsor के मंदिर और Greater Toronto Area में भी कई Hindu मंदिरों को निशाना बनाया गया है। हिंदू-कनाडाई पर खालिस्तानियों की ओर से किया गया हमला दिखाता है कि कनाडा में खालिस्तानी उग्रवाद कितना हिंसक और बेशर्म हो गया है

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article