America: अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप के शासन के 30 दिन पूरे हो चुके है, लेकिन अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करने के मामले में ट्रंप सरकार बेनकाब होती हुई नजर आ रही है। जी हां, अमेरिकी सरकार जहां भारतीय प्रवासियों को सैन्य विमान से डिपोर्ट कर रही है तो वहीं चीन और रूस के अवैध प्रवासियों को पैसेंजर फ्लाइट से डिपोर्ट किया जा रहा है। डिपोर्ट किये जा रहे लोगों का वीडियो व्हाइट हाउस की तरफ से जारी किया गया है। जिसमे हाथों में हथकड़ियों को बांधकर भेजा जा रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Table of Contents
America: सैन्य विमान से किया जा रहा डिपोर्ट
इस वीडियो को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनकी टीम अच्छा काम कर रही है, वहीं मस्क ने इसे रिपोस्ट करते हुए लिखा है मजा आ गया। बता दें कि भारत, होन्डुरास समेत छह देशों के 6 हजार अवैध प्रवासियों को सैन्य विमानों से डिपोर्ट किया जा चुका है। भारतीयों को डिपोर्ट करने को लेकर पूरे सदन में हंगामा मचा हुआ है। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछा कि भारतीयों को वापस लाने के लिए खुद का विमान क्यों नहीं भेजा गया। यहां तक कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि जो लोग अपने पैसे लगा कर गलत तरीके से विदेश गए थे, उन्हें सरकार उनके पैसे लौटाए।
टर्न आउट का पैसा होगा अमेरिका में यूज
वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर तंज कसते हुए कहा कि भारत के पास खूब पैसा है और वह दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ वसूलता है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इंडिया में बिजनेस नहीं कर पाता है, ऐसे में अमेरिका भारत को चुनाव के दौरान लोकतांत्रिक प्रक्रिया में वोटर टर्न आउट बढ़ाने के नाम पर 182 करोड़ रुपए क्यों दें। ट्रम्प ने कहा कि वे भारत और प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान करते हैं, लेकिन अब यह फंड वो भारत को नहीं देंगे और इसका यूज अमेरिका में किया जाएगा।
यह भी पढ़े: How To Relieve Office Stress: ऑफिस से घर आने के बाद करें ये काम, थकान और स्ट्रेस होगा कम