America: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने मशहूर हस्तियों से समर्थन खरीदने के लिए करोड़ों डॉलर खर्च किए।
ट्रंप का कहना है कि यह चुनावी नियमों का खुला उल्लंघन है और इस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
Table of Contents
ट्रुथ सोशल पर ट्रंप की तीखी टिप्पणी
America: अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर ट्रंप ने लिखा कि “कल्पना कीजिए कि अगर राजनेता मशहूर हस्तियों को पैसों से खरीदने लगें, तो यह लोकतंत्र के लिए कितना खतरनाक होगा?”
उन्होंने दावा किया कि बियॉन्से, ओपरा विन्फ्रे और अल शार्पटन जैसे सेलेब्रिटी कमला हैरिस के पक्ष में पेड प्रमोशन कर रहे थे।
ट्रंप खुद भी फंसे हैं विवादों में
America: गौर करने वाली बात ये है कि ट्रंप इस वक्त खुद जेफ्री एप्सटीन केस को लेकर सुर्खियों में हैं।
हालांकि, उनका दावा है कि यह जांच राजनीतिक साजिश है जिसे डेमोक्रेटिक पार्टी ने चुनाव से पहले उनका ध्यान भटकाने के लिए उठाया है।
“एप्सटीन केस = रूस स्कैम 2.0”, ट्रंप का पलटवार
America: ट्रंप ने इस केस को “रूसी साजिश जैसे फर्जी स्कैम” की संज्ञा दी है।
उनका कहना है कि उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के पिछले छह महीने अमेरिका के इतिहास में सबसे प्रभावशाली रहे हैं, और वामपंथी ताकतें यही बात छिपाने की कोशिश कर रही हैं।
अटॉर्नी जनरल से ट्रंप की अपील
America: ट्रंप ने अमेरिका की अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी से आग्रह किया है कि एप्सटीन और गिस्लेन मैक्सवेल से जुड़े ग्रैंड ज्यूरी के बयानों को सार्वजनिक किया जाए।
उनका कहना है कि पारदर्शिता के लिए यह जरूरी है और अमेरिका की जनता को सच्चाई जानने का हक है।