Thursday, December 25, 2025

America: कमला हैरिस पर ट्रंप का बड़ा आरोप, “सेलेब्रिटी सपोर्ट खरीदा गया, कानून तोड़ा गया!”

America: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने मशहूर हस्तियों से समर्थन खरीदने के लिए करोड़ों डॉलर खर्च किए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ट्रंप का कहना है कि यह चुनावी नियमों का खुला उल्लंघन है और इस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

ट्रुथ सोशल पर ट्रंप की तीखी टिप्पणी

America: अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर ट्रंप ने लिखा कि “कल्पना कीजिए कि अगर राजनेता मशहूर हस्तियों को पैसों से खरीदने लगें, तो यह लोकतंत्र के लिए कितना खतरनाक होगा?”

उन्होंने दावा किया कि बियॉन्से, ओपरा विन्फ्रे और अल शार्पटन जैसे सेलेब्रिटी कमला हैरिस के पक्ष में पेड प्रमोशन कर रहे थे।

ट्रंप खुद भी फंसे हैं विवादों में

America: गौर करने वाली बात ये है कि ट्रंप इस वक्त खुद जेफ्री एप्सटीन केस को लेकर सुर्खियों में हैं।

हालांकि, उनका दावा है कि यह जांच राजनीतिक साजिश है जिसे डेमोक्रेटिक पार्टी ने चुनाव से पहले उनका ध्यान भटकाने के लिए उठाया है।

“एप्सटीन केस = रूस स्कैम 2.0”, ट्रंप का पलटवार

America: ट्रंप ने इस केस को “रूसी साजिश जैसे फर्जी स्कैम” की संज्ञा दी है।

उनका कहना है कि उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के पिछले छह महीने अमेरिका के इतिहास में सबसे प्रभावशाली रहे हैं, और वामपंथी ताकतें यही बात छिपाने की कोशिश कर रही हैं।

अटॉर्नी जनरल से ट्रंप की अपील

America: ट्रंप ने अमेरिका की अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी से आग्रह किया है कि एप्सटीन और गिस्लेन मैक्सवेल से जुड़े ग्रैंड ज्यूरी के बयानों को सार्वजनिक किया जाए।

उनका कहना है कि पारदर्शिता के लिए यह जरूरी है और अमेरिका की जनता को सच्चाई जानने का हक है।

Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article