Saturday, April 12, 2025

ALIGARH: शादी से पहले सास-दामाद की मोहब्बत: बेटी की खुशियों को पीछे छोड़ भाग गए दोनों, पुलिस कर रही तलाश

ALIGARH: अलीगढ़ जिले से एक हैरान करने वाली और सामाजिक सोच को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 25 वर्षीय युवक, जो कि एक सप्ताह बाद शादी करने जा रहा था, अपनी 38 साल की होने वाली सास के साथ फरार हो गया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोनों की आखिरी लोकेशन जिले के भीतर पाई गई, इसके बाद से ही दोनों के मोबाइल फोन बंद हैं। इस घटना ने न केवल दो परिवारों को संकट में डाल दिया, बल्कि एक बेटी के सपनों और एक पिता की मेहनत को भी गहरी चोट दी है।

ALIGARH: सास और दामाद की ‘मोहब्बत’ की शुरुआत

ALIGARH: मामला अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ का है, जहां जितेंद्र कुमार की बेटी शिवानी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी। उसका रिश्ता छह महीने पहले दादों थाना क्षेत्र के गांव रिया नगला निवासी राहुल से तय हुआ था। राहुल उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है।

रिश्ता तय होते ही राहुल का ससुराल आना-जाना बढ़ गया। इसी दौरान उसकी होने वाली सास अनीता से बातचीत शुरू हुई, जो जल्द ही घंटों चलने वाली बातचीत में तब्दील हो गई। परिवारवालों के मुताबिक, बीते चार महीनों से दोनों के बीच दिन में 14-14 घंटे तक बातें होती थीं। सास ने दामाद को मोबाइल गिफ्ट किया था, जिससे उनका संपर्क और भी गहरा हो गया।

ALIGARH: शादी से 10 दिन पहले घर से हुए गायब

6 अप्रैल को राहुल कपड़े खरीदने के बहाने घर से निकला और लौटकर नहीं आया। इधर, उसी दिन अनीता भी घर से गायब हो गई। जाते समय वह करीब 3.5 लाख रुपये नकद और 5 लाख के जेवर भी अपने साथ ले गई।

इससे पहले, जितेंद्र कुमार जो कि बेंगलुरु में व्यापार करते हैं, पत्नी से रात 10 बजे तक फोन पर बात करते रहे। सुबह जब पता चला कि वह गायब है, तो परिवार को गहरा झटका लगा।

ALIGARH: बेटी सदमे में, पिता नाराज

ALIGARH: बेटी शिवानी, जिसकी शादी महज कुछ दिन दूर थी, इस पूरे घटनाक्रम से सदमे में है और बीमार हो चुकी है। जब मीडिया ने उससे मां के बारे में पूछा, तो उसने गुस्से में कहा, “अब दोनों कहीं जाकर मरें। हमें उनसे कोई लेना-देना नहीं। हमारे गहने और रुपए हमें वापस चाहिए।”

पिता जितेंद्र कुमार ने कहा, “पत्नी ने न केवल हमारे भरोसे को तोड़ा, बल्कि बेटी की पूरी ज़िंदगी बर्बाद कर दी। पुलिस कम से कम उसे मेरे सामने लाकर खड़ा कर दे, मैं उसकी शक्ल देखकर सिर्फ इतना पूछना चाहता हूं कि बेटी के साथ ऐसा क्यों किया?”

कानूनी पेचीदगियां और पुलिस की कार्रवाई

ALIGARH: सीओ इगलास महेश कुमार के मुताबिक, दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से कहीं भी जा सकते हैं। इसलिए कोई अपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। हालांकि, गहनों और नकदी की चोरी को लेकर महिला के परिवार की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस की सर्विलांस टीम उनकी तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें बरामद किए जाने की उम्मीद है।

सामाजिक सवाल और परिवार की बेबसी

इस घटना ने पूरे गांव और समाज में हलचल मचा दी है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं और परिवार को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। मां की इस हरकत से न केवल एक बेटी की जिंदगी बिखर गई, बल्कि रिश्तों की मर्यादा और सामाजिक मूल्यों पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

अब पूरा परिवार बस यही चाहता है कि उन्हें न्याय मिले और उनकी मेहनत की कमाई वापस लौटे। यह घटना केवल एक सनसनीखेज खबर नहीं, बल्कि रिश्तों और विश्वास के ताने-बाने में आई बड़ी दरार की कहानी है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article