JAMMU- KASHMIR: जम्मू-कश्मीर में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं बढ़ने की खबरे सामने आ रही है। इस दौरान एक सैनिक के शहीद होने का भी पता चला है ।
बुधवार (14 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में सेना के एक अफसर शहीद हो गए है इस बात की पुष्टि इंडियन आर्मी की तरफ से की गई है। हालाँकि चार दहशतगर्दों को ढेर कर दिया गया। बता दें कि डोडा में शहीद होने वाले कैप्टन 48 राष्ट्रीय राइफल्स से थे। पीटीआई के अनुसार, अधिकारियों ने बताया है कि मुठभेड़ में चार आतंकियों के ढेर होने की आशंका है। वहीं व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि भारी गोलीबारी के बीच आतंकियों की तलाश जारी है। डोडा इलाके में सेना ने एंटी-टेरर ऑपरेशन चलाया था. जानकारी के मुताबिक, सेना और आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ वाली जगह से खून से लथपथ 4 बैग बरामद किए गए हैं, जिससे पता चलता है कि जैश के 4 आतंकवादियों का समूह गंभीर रूप से घायल हो गया है। उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।
पिछले महीने भी जम्मू के डोडा जिले में सेना और आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। जिसमे एक अधिकारी और 5 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे और अस्पताल में इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी थी। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी जम्मू के उधमपुर जिले के पटनीटॉप और डोडा जिले के असर के बॉर्डर के जंगलों में छिपे हैं, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
सैनिको को देख आतंकी भाग गए
वहीं, सुरक्षाबलों को आता देख आतंकी सकपका गए और फायरिंग करने लगे। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग करना चालू कर दिया। जिसके बाद खुद को घिरते देख आतंकवादियों को तुरंत ही वो जगह खाली करनी पड़ी। यहाँ तक कि हड़बड़ाहट में उन्होंने एक M4 कार्बाइन और कुछ गोला-बारूद भी वहीं छोड़ दिए और वह से भाग गए।
रक्षा मंत्री ने बुलाई बैठक
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बाद क्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक मीटिंग बुलाई है। जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल, भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, डीजीएमओ समेत सुरक्षा एजेंसियों के कई प्रमुख शामिल हुए है। जानकारी के अनुसार इस मीटिंग का मकसद जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों से कैसे निपटा जाएं इसके तरीकों को ढूंढना था।
यह भी पढ़े : जब भारत और पाकिस्तान एक ही दिन आजाद हुए तो इनके स्वंतंत्रता दिवस अलग क्यों है? जानें इसके पीछे की वजह