“Accident Or Conspiracy : Godhra”: गुजरात का “गोधरा कांड” देश के इतिहास में बड़े-बड़े अक्षरों में दर्ज है। इसी कांड पर इंस्पायर्ड है “एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी: गोधरा’ फिल्म जिसका ट्रेलर अब सामने आ चुका है। मेकर्स का दावा है कि ये फिल्म 22 साल पुराने इस सच को उजागर करेगी जिसे जानने के लिए हर कोई उत्साहित है।
वैसे तो आप सब ही को गोधरा कांड याद ही होगा लेकिन जानकारी के लिए एक बार फिर से याद करते हैं कि ये कांड आखिर था क्या। 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच को आग लगा दी गई , जिसमें 59 बेगुनाह हिंदू तीर्थयात्री, जो कि अयोध्या से लौट रहे थे, मारे गए । इस घटना ने पूरे गुजरात में व्यापक सांप्रदायिक दंगे होने लगे, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए, और संपत्ति का भी नुकसान हुआ। इस कांड ने पूरे देश में राजनीतिक और सामाजिक तौर पर हिलाकर रख दिया और कई सालों तक ये विवादों की वजह बना रहा। इस फिल्म का ट्रेलर आने के बाद ये घटना एक बार फिर चर्चा में है।
22 साल पुराना सच उजागर करेगी ये फिल्म
फिल्म में अभिनेता “रणवीर शौरी” लीड में है। ‘एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा” गोधरा कांड के लिए गठित नानावती-आयोग की रिपोर्ट पर आधारित फिल्म है। टीजर आने के बाद से ही आज एक बार फिर वही सवाल वापस उठने लगे हैं जिन्हें सालों पहले कहीं कोने में दफना दिया गया था। आप सब ही के मन भी ये सवाल जरूर होंगे की साबरमती ट्रेन में आग क्यों लगी? इतने सारे लोगों के साथ एक साथ सुमहुहिक बलात्कार कैसे हुआ? इतने बेगुनाहों की हत्याएं आखिर क्यों की गयी? आखिर क्यों अधिकारीयों ने अपनी गलतियां छुपाने के लिए मनगढ़ंत कहानियां गढ़ी? ऐसे ही सब सवालों का जवाब ढूंढ़ते हुए रणवीर शौरी न्याय की मांग करते हुए इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। हो सकता है इस फिल्म से शायद हमें हमारे सभी सवालों के जवाब मिल जाएं।
फिल्म के ट्रेलर में क्या है
बी.जे. पुरोहित द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर बेहद दर्दनाक है। इसमें रणवीर शौरी वकील का किरदार निभा रहे हैं जो की मुख भूमिका में है वहीं “मनोज जोशी” भी इस फिल्म में एक वकील का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में कई सपोर्टिंग एक्टर्स भी हैं।
ट्रेलर में रणवीर शौरी वकील के रूप में कहते दिख रहे हैं, “जब अटैक हुआ तो RPF कहाँ थी?” और ” जब उस ट्रेन में आग लग गई तो फिर फायर ब्रगेड कहाँ थी?” रणवीर के ये डायलॉग्स सुनकर फिम्ल को देखने का ऑडियंस में एक अलग ही उत्साह है। जानकारी के लिए बता दें की रणवीर शौरी फिलहाल बिग बॉस ओटीटी-3 का हिस्सा हैं। ये इस फिल्म के प्रमोशन के लिए अच्छा साबित हो सकता है।
कब होगी “Accident Or Conspiracy : godhra ” रिलीज
इस फिल्म का ट्रेलर दमदार है। अगर आपने अभी तक फिल्म का ट्रेलर नहीं देखा है तो इसे जरूर देखें। सच्ची घटना पर आधारी ये फिल्म 12 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज़ होने जा रही है। अब देखने वाली बात ये होगी कि ये फिल्म जनता के दिलों में जगह बना पायेगी या नहीं।