ACB in Action Mode: राजस्थान के बागीदौरा से BAP विधायक जयकृष्ण पटेल, जो अब तक विधानसभा में माइनिंग घोटालों के खिलाफ सबसे ज़्यादा सवाल पूछने वाले नेता माने जाते थे, खुद एक बड़े रिश्वतकांड में फंस गए हैं। जयकृष्ण पटेल को ACB (Anti-Corruption Bureau) ने 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह रकम कुल दो करोड़ की रिश्वत का हिस्सा थी, जो एक माइनिंग कारोबारी से विधानसभा में पूछे गए सवाल ‘फ्री’ कराने के बदले मांगी गई थी।
Table of Contents
कैश गिनते पकड़ा गया विधायक, कैमरे में सब रिकॉर्ड
ACB in Action Mode: ACB की कार्रवाई के दौरान पटेल खुद अपनी कार में कैश गिनता हुआ मिला। जब टीम ने दबिश दी, तो उसने कैश से भरा बैग अपने भाई और PA को थमाकर भागने की कोशिश की, लेकिन पूरी कार्रवाई कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी थी। ये पहला मौका है जब ACB ने किसी विधायक को इस तरह रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
650 किमी दूर के मामले में दिलचस्पी, मंशा पर सवाल
ACB in Action Mode: रिश्वत का मामला टोडाभीम इलाके से जुड़ा है, जो विधायक की सीट से करीब 650 किमी दूर है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जयकृष्ण पटेल का इस क्षेत्र में इतनी दिलचस्पी क्यों थी? साफ है कि मंशा जनसेवा नहीं, सेटिंग की थी।
“15 मई तक बर्बाद कर दूंगा” — विधायक की धमकी
ACB in Action Mode: ACB सूत्रों के मुताबिक, पटेल ने व्यापारी को धमकाया था कि अगर शिकायत की गई तो सरकार को 10 करोड़ की पेनल्टी देनी पड़ेगी। वह खुद दावा करता है, “मेरा वर्चस्व इतना है कि विधानसभा में सरकार भी चुप रहती है।”
NCB रिपोर्ट बताती है कि राजस्थान देश में भ्रष्टाचार के मामलों में सबसे ऊपर है। जब विधायक जैसे प्रतिनिधि ही रिश्वत लेते पकड़े जाएं, तो आम आदमी अपनी समस्या लेकर आखिर किसके पास जाए? जनता टैक्स देती है ताकि व्यवस्था चले — न कि इन नेताओं की रिश्वत की भूख मिटे।