Car Accident: साउथ कश्मीर के अनंतनाग में एक कर गहरी खायी में गिर गयी है जिसकी वजह से 8 लोगों की मौत हो गयी है।
साउथ कश्मीर के अनंतनाग से बड़ी खबर सामने आयी है। यहां जिले के पास सिंथन-कोकेरनाग रोड पर एक बड़ा कार हादसा हो गया है। यहां गहरी खायी में कार गिरने के बाद आठ लोगों की मौत हो गयी है। इन आठ लोगों में पांच बच्चे भी शामिल थे। ये हादसा कार चालक का वहां पर से नियंत्रण खोने के कारण हुआ। कार में सवार सभी लोग किश्तवाड़ से आ रहे थे।
इस संबंध में कोकरनाग से सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट सुहील अहमद ने जानकारी दी कि हादसा डकसुम नाका से 20 किलोमीटर दूर अर्शान हट के के निकट हुआ। उन्होंने बताया कि एक कार खाई में गिर गई। इस कार में पुलिसकर्मी इम्तियाज अहमद अपने पांच बच्चों और दो महिलाओं के साथ सवार थे। उन्होंने कहा कि एसडीएच कोकेरनाग में मृतकों का पोस्टमॉर्टम हो रहा है।
मरने वालों में पांच बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इनकी पहचान कर ली गई है।
1. इम्तियाज राथर पुत्र गुलाम रसूल राथर निवासी किश्तावर, उम्र 45
2. अफरोजा बेगम पत्नी इम्तियाज अहमद राथर निवासी किश्तावर, उम्र 40
3. रेशमा पत्नी माजिद अहमद, उम्र 40
4. अरीबा इम्तियाज पुत्री इम्तियाज अहमद, उम्र 12
5. अनिया जान पुत्री इम्तियाज अहमद, उम्र 10
6. अबान इम्तियाज पुत्री इम्तियाज, उम्र 6
7. मुसैब माजिद पुत्र माजिद अहमद, उम्र 16
8. मुशैल माजिद पुत्र माजिद अहमद, उम्र 8
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक बस के 200 फीट गहरी खाई में गिर जाने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं कई यात्री घायल भी हुए थे। बस भलेसा से ठाठरी की और जा रही थी। हादसे के बाद जब बचाव कर्मी मौके पर पहुंचे तब तक महिला की मौत हो चुकी थी, जबकि एक अन्य यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। हालांकि हादसे में गंभीर रूप से घायल नौ लोगों का इलाज डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज चल रहा था .