T20 World Cup: हम भारतियों के लिए कीड़ी दिवाली से कम नहीं था 29 जून, सालों बाद भारत ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती है। ऐसे में आप सब के मन में ये सवाल तो जरूर आता होगा की विनिंग टीम को और बाकी टीम्स को कितना पैसा मिलता है और ये खिलाडियों में कैसे बांटा जाता है। आइये आपको बताते हैं।
T20 World Cup
इस बार का T20 वर्ल्ड कप हम भारतवासियों के है। 29 जून, 2024 हमारे भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जायेगा। खास बात तो ये है इस बार इंडिया एकभी मैच नहीं हारी और जिस फाइनल्स में हमारी किस्मत कुछ अच्छी नहीं रही है वो भी हम जीत गए हैं। ये एक ऐसा मोमेंट था जब हर इंडियन की आंखों में आंसू लेकिन खुशी के। इनल मैच में भारतीय टीम खिलाड़ियों के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बहतरीन प्रदर्शन किया।
विनर और रनर अप टीम को मिले इतने पैसे
आईसीसी ने इस बात T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में प्राइस मनी का ऐलान कर दिया था। इस बार T20 वर्ल्ड कप में लगभग 93.5 करोड़ रुपये बांटने की घोषणा की गयी थी। फाइनल्स में जीतने वाली भारतीय टीम को 20.36 करोड़ रुपये का विनिंग अमाउंट मिला है वहीं रनर अप रही साउथ अफ्रीका को 10.64 करोड़ प्राइज मनी मिली है।
semifinals हारने वाली सभी टीमों को बड़ी राशि मिली है। हारने वाली सभी टीमों को 6.55 करोड़ रुपये दिए गए हैं। सुपर-8 तक पहुंची सभी टीमों को 3.18 करोड़ रुपये दिए गए हैं। ग्रुप स्टेज में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों को 2.06 करोड़ रुपये दिए गए हैं। सुपर-8 तक हर मैच जीतने पर टीमों को 25.9 लाख रुपये जैसी अच्छी राशि मिली है।
खिलाडियों में बराबरी से बांट दिया जाता है विनिंग अमाउंट
मीडिया में आयी जानकारी के मुताबिक विनिंग टीम को जो भी अमाउंट मिलता है, उसे बराबरी से टीम के खिलाडियों में बांट दिया जाता है। भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के लिए 20.36 करोड़ रुपये राशि मिली है। ये सभी खिलाड़ियों में बराबर बांट दी जाएगी। मन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाडी को अलग से इनाम राशि मिलती है जो कि इनामी राशि से अलग होती है।
मैन ऑफ द मैच, मिलता है इतना पैसा
आप सभी को पता है ये खिताब उसके नाम होता है, जो अच्छा प्रदर्शन करता है। जो खिलाडी ये खिताब जीतता है उसे अलग से ट्रॉफी और राशि मिलती है।
इस बार फाइनल मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन कि पारी खेली, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 169 रन से आगेनही बढ़ पायी। भारत के लिए फाइनल में विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली वहीं अक्षर पटेल ने 47 रनों का योगदान दिया।शानदार पारी खेलने के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है लेकिन इस बात कि खुशी से ज्यादा लोगों को इस बात का दुःख है कि विराट टी20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं। उनका ये प्लेयर आफ द मैच का खिताब इस फॉर्मेट में अब आखिरी था।