Saturday, November 23, 2024

Rajasthan BY-Elections Result: हनुमान बेनीवाल की इन गलितयों के कारण हारी उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल

Rajasthan BY-Elections Result: राजस्थान की खींवसर सीट हनुमान बेनीवाल का गढ़ है। यहां पिछले 16 साल से बेनीवाल परिवार जीतता आ रहा है, लेकिन इस बार बेनीवाल परिवार की जीत का किला खींवसर में ढह गया है। हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल विधानसभा उपचुनाव हार गयी है। बीजेपी के रेवंत राम डांगा ने 13,901 वोटों से कनिका बेनीवाल को मात दी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

खींवसर में ऐसा पहली बार हुआ है जब हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हाथ से उनका गढ़ फिसल गया है। खींवसर में पहले चुनाव 2008 में हुए थे, तब से लेकर अब तक इस सीट पर बेनीवाल परिवार का कब्ज़ा था जो अबकी बार बीजेपी ने उनसे हड़प लिया है।

किसको खींवसर में मिले कितने वोट

Rajasthan BY-Elections Result: भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने 13901 वोटों से कनिका बेनीवाल को मात दी है हुए चुनाव जीते हैं। कनिका को 94,727 ही वोट मिल पाए। कांग्रेस तो अपनी जमानत भी नहीं बचा पायी। कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी को केवल 5,454 ही वोट मिले हैं।

खुद हनुमान बेनीवाल की रणनीतियां बनी उनकी पत्नी की हार का कारण

बेनीवाल के उल्टे-सीधे बयान: इस बार उपचुनावों में उन्होनें खूब से विवादित बयान दिए। उन्होनें महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, गढ़ होने का घमंड उनके बयानों में साफ़ झलकता रहा है। उन्होनें बीजेपी प्रत्याशी डांगा पर टिपण्णी करते हुए कहा था कि “वो मेरे कपडे प्रेस करता है”। उनका ये अहंकारी रवैय्या जनता को रास नहीं आया।

कांग्रेस का रतन चौधरी को टिकट: हनुमान बेनीवाल चाहते थे कि कांग्रेस दुर्ग सिंह चौहान को टिकट दे लेकिन पार्टी ने टिकट रतन चौधरी को दे दिया। अगर कांग्रेस दुर्ग दीन्ह चौहान को टिकट देती तो भाजपा का सारा राजपूत वोट बैंक कट जाता।

कांग्रेस का दुर्ग सिंह को टिकट न देना, बीजेपी के लिए फायदा: दुर्ग सिंह ने नाराज होकर कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और भाजपा का हाथ थाम लिया। अब इस से सारा की सारा वोट राजपूत वोट बैंक बीजेपी की पास आ गया, और इसका नुकसान हनुमान बेनीवाल को उठाना पड़ा।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article