Healthy Drinks In Morning: सुबह की शुरुआत हमेशा अच्छा तरीके से होनी चाहिए। सुबह एनर्जी और ताजगी से भरपूर होनी चाहिए। इसके लिए आपको अपनी सुबह की दिनचर्या में एक हेल्थ ड्रिंक भी शामिल करनी चाहिए। ज्यादातर लोग सुबह की शुरुआत के लिए चाय, कॉफ़ी को चुनते हैं लेकिन एक ड्रिंक ऐसी भी जो इससे ज्यादा फ्रेशनेस और एनर्जेटिक फील करवाएगी।
भारत में ज्यादातर लोग अपनी सुबह की शुरुआत छह और कॉफ़ी से करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि दोनों में ही कैफीन की मात्रा अधिक है, जो शरीर को काफी लम्बे समय तक नुकसान पहुंचा सकती है। खली पेट कॉफ़ी पीने से पेट में एसिड बढ़ता है जिससे एसिडिटी, एसिड रिफ्लक्स, बेचैनी और नींद की कमी जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।
Healthy Drinks In Morning:इसके अलावा कैफीन से कोर्टिसोल, तनाव हार्मोन बढ़ सकता है, जिसकी वजह से दिन में स्ट्रेस हो सकता है और हार्ट रेट भी बिगड़ सकता है।कैफीन से फोकस भी कम होता है। इसकी वजह से डॉक्टर्स बजाय इन दोनों के कुछ हेल्थ ड्रिक्स लेने की सलाह देते हैं। इन ड्रिंक्स से शरीर में दिन भर एनर्जी रहती है। इन ड्रिंक्स में से एक गुनगुने पानी से बना नींबू पानी भी है। आइये इसके फायदों के बारे में जानते हैं:
गुनगुने नींबू पानी को सुबह पीना सही समय क्यों है
Healthy Drinks In Morning: नींबू में भरपूर विटामिन सी होता है। ये विटामिन आपको एनर्जी और फ्रेशनेस दोनों देता है। गुनगुने पानी को नींबू में डालकर पीने के कई फायदे हैं और नुकसान एक भी नहीं है। इससे बॉडी हाइड्रेटेड रहती है, मेटाबॉल्ज़िम बढ़ता है साथ ही इसमें मौजूद विटामिन सी आपको दिन भर फ्रेश और एनर्जेटिक रहने में मदद करता है। ये आपकी पाचन शक्ति भी बढ़ाता है और शरीर से साड़ी गन्दगी भी बहार निकाल फेंकता है।
गुनने पानी में नींबू डालकर पीने के फायदे
- नींबू में विटामिन सी से आपको भरपूर एनर्जी और फ्रेशनेस मिलती है।
- नींबू में मौजूद एसिड से आपकी पाचन शक्ति अच्छी होती है साथ ही ये शरीर में मौजूद सारी गन्दगी को भी बाहर निकाल फेंकता है।
- नींबू आपकी स्किन के लिए भी बहुत अच्छा होता है। गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर पीने से स्किन पर ग्लो आता है।
- सुबह गुनगुने पानी में नींबू मिलकर पीने से दिल पर भी अच्छा असर पड़ता है। नींबू में पोटैशियम पाया जाता है, जो दिल के लिए हेल्दी बनाता है।
- नींबू में एसिड पाया जाता है जो मोटापे को भी एफ्फेक्टिवेली कम करने का काम करता है।
ऐसे बनाये सुबह नींबू पानी
सुबह उठने के बाद एक गिलास पानी लेकर उसे हल्का गरम करें। इसमें नींबू निचोड़ें। बस इस पानी को धीरे-धीरे करके पी लीजिये।