Kota: देवउठनी एकादशी के पावन पर्व पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी, आईएएस officer अंजलि बिरला ने कोटा के बिजनेसमैन अनीश राजानी से पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली है। आइये जानते हैं ओम बिरला की बेटी और दामाद करते क्या है।
दामाद हैं कोटा के बड़े उद्योगपति
Kota: अंजलि बिरला ने अपनी शुरूआती पढ़ाई कोटा में की, बाद में उन्होनें दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली। 2019 में अंजलि का सिलेक्शन आईएएस के लिए हुआ और उन्होंने भारतीय रेलवे लेखा सेवा में अपने कदम रखे वर्तमान में वे रेल मंत्रालय में कार्यरत हैं। अंजलि के पति, अनीश राजानी का कोटा के एक प्रतिष्ठित बिजनेस फैमिली से हैं और वो भी अपनी फील्ड में बहुत सक्सेसफुल हैं। खबरें है कि अंजलि और अनीश शादी से पहले दोस्त थे। टेक्नोलॉजी और ब्लॉकचैन जैसे क्षेत्र में इनका बहुत नाम है।
मुस्लिम होने की खबरें झूठ
सोशल मीडिया पर उनका नाम अनीस बताकर उन्हें मुस्लिम समुदाय से बताया जा रहा है, लेकिन आपको बता दें कि ये बिलकुल झूठ है उनका असली नाम अनीश है जो कि एक हिन्दू नाम है।अनीश एक हिन्दू सिंधी फैमिली से आते हैं और अंजली कि शादी पूरे हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई है।
बड़े हस्तियों ने की शिरकत
Kota: अंजली बिरला के आशीर्वाद समारोह में राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों समेत केंद्र और राज्य सरकारों के मंत्री, उद्योगपति और बड़ी हस्तियां शामिल हुई। भजनलाल शर्मा, एमपी के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अंजली के आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए। बीजेपी के कई मंत्री भी उनक रिसेप्शन में मौजूद रहे।