T-20 World Cup: आज हमारे भारत के लिए बहुत खास दिन है । आज 8 बजे टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल्स हैं। ऐसे में जब जीत की बात आती है तो हमारे भारत का फाइनल्स में कुछ इतिहास अच्छा रहा नहीं है। इस बार वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन भारत के कप्तान रोहित और विराट के रिकार्ड्स कहते हैं कि विराट एक गेम चेंजर हैं।
7 मैच, 75 रन पहली बार में ये नंबर किसी पिछड़े हुए बल्लेबाज के लगते हैं। लेकिन ये आंकड़े किसी और के नहीं “किंग विराट कोहली ” के है। जो बैट्समैन देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी बहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाना जाता हो, उनके ऐसे आंकड़े हम सबको थोड़ा हैरानी में डाल देते हैं। ऐसे में भारत के 70 प्रतिशत लोगों का सपना है विराट को अच्छी बल्लेबाजी करते देखना। अब सवाल ये है कि विराट फाइनल में क्या करेंगे? क्यावो गेम चेंजर साबित होंगे? मन ऑफ द मैच बनेंगे। रोहित को विराट पर पूरा भरोसा है।
इंग्लैंड से जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि जो बल्लेबाज 15 साल से क्रिकेट खेल रहा हो, उसके लिए फॉर्म जैसी कोई चीज ही नहीं होती है। ये भी तो हो सकता है कोहली ने फाइनल के लिए सब बचाकर रखा हो। अब रोहित का ऐसा कहना गलत भी नहीं है क्यूंकि ऐसी कई मचे जिनमें कोहली ने ऐसा किया है। आइये आज जानते कोहली के धुआंदार विनिंग matches के बारे में।
वनडे वर्ल्ड कप फाइनल, 2011
वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ इंडिया को 275 रन बनाने थे।वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर, दोनों अच्छे बल्लेबाज आउट हो चुके थे। जीत के लिए चाहिए थे 31 रन और एक अच्छी पार्टनरशिप। कोहली ने सिर्फ 35 रन की पारी खेली, लेकिन गंभीर के साथ 83 रन की अच्छी पार्टनरशिप की। रन चेज में खराब शुरुआत से टीम को बाहर निकाला और मैच भी जिताया।
2. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल – 2013
इंग्लैंड-इंडिया का ये 50 ओवर का मैच बारिश के चलते 20 ओवर का हो गया था। इंडिया ने 7 विकेट पर सिर्फ 129 रन बनाए। इसमें कोहली ने 43 रन बनाये। । दोनों टीमों में हाईएस्ट स्कोरर कोहली थे और भारत ये मैच जीत भी गया था।
3. टी-20 वर्ल्ड कप 2014 (सेमीफाइनल)
इंडिया और साउथ अफ्रीका के ये सेमीफाइनल जिसमें साउथ अफ्रीका ने इंडिया को 174 रन का टारगेट दिया था। विराट कोहली ने 72 रन की शानदार पारी खेली। 19वें ओवर में इंडिया ने टारगेट चेज कर लिया।
4. टी-20 वर्ल्ड कप 2016
भारत सुपर 10 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से खेल रही थी। सेमीफाइनल पहुंचने के लिए इंडिया का जितना हर हाल में जरुरी था। ऑस्ट्रेलिया ने 161 का टारगेट दिया। ये मैच बहुत ही रोमाचंक मैचों में से एक था। भारत ने 14 ओवर में सिर्फ 94 रन बनाए । 6 ओवर में इंडिया का स्कोर 23 रन था। 138 जीत के लिए चाहिए थे और कोहली बैटिंग उतरे। शुरू में थोड़ा समय लिया, लेकिन बाद में अपनी बल्लेबाजी से भारत को एक ऐसी जीत दिला दी जो लगभग नामुमकिन थी। कोहली 9 चौके और 2 छक्के लगाए। 82 रन कोहली ने इस पारी में बनाये।
5. टी-20 वर्ल्ड कप- 2022
भारत और पाकिस्तान का मैच, पाकिस्तान ने इंडिया को 160 रन का टारगेट दिया। पाकिस्तानी ने 31 रन पर भारत के 4 विकेट गिरा दिए। कोहली क्रीज पर थे,उन्होनें 82 रन की पारी खेली। हार्दिक के साथ 113 रन कीपार्टनरशिप की और भारत को फिर एक बार वो जीत दिला दी जो उसके हिस्से थी ही नहीं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली की बल्लेबाजी दमदार
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे, टेस्ट और टी-20 में विराट कोहली की बल्लेबाजी दमदार रही है। 60 मैचों में उनका एवरेज 55 से भी ज्यादा है। कोहली टी-20 की 12 पारियों में 318 रन बना चुके हैं। हाईएस्ट 72 रन है। 2 हाफ सेंचुरी भी इनके नाम हैं।
आज रात मैच 8 बजे से शुरू होने जा रहा है जिसका आपको और हमको बेसब्री से इंतज़ार है। अब देखते हैं की इस बार भी क्या कोहली अपना जादू चलाएंगे? आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका अभी तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीती है लेकिन वर्ल्ड कप के फाइनल्स के मामले में भारत कि भी किस्मत कुछ खास अच्छी नहीं है।