What Is Simmer Dating: ये ज़माना ऐसा है जहां अब डेटिंग भी नार्मल नहीं है। यहां अब डेटिंग के भी अलग-अलग ट्रेंड्स है और इन्हीं में से एक है सिमर डेटिंग। ये डेटिंग का वो टाइप है जहाँ दो लोग एक-दूसरे को धीरे-धीरे जानते हैं। यहाँ पहले फेज बातचीत होता है।
Simmer Dating : आजकल की जनरेशन के लिए प्यार होना बहुत आम बात है। यहां जितनी जल्दी बात होती है उतनी ही जल्दी ब्रेकअप भी होते हैं। अब इस ही देखते हुए जेनरेशन Z डेटिंग का एक और ट्रेंड लेकर आयी है, जहां वो रिलेशनशिप में आने से पहले एक दूसरे को जानते हैं ताकि आगे चले रिश्ते में दिक्कत ना आये। इस ट्रेंड का नाम है ‘सिमर डेटिंग’।
इसमें एक-दूसरे से कनेक्शन बनाने के लिए दोनों समय लेते हैं, एक दूसरे को जानते हैं और रिलेशनशिप को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए छोटे-छोटे स्टेप्स लेते हैं। इस ही को लकीर हाल ही में क्वैकक्वैक जो कि एक डेटिंग ऐप है उसने स्टडी भी की। इस स्टडी में बताया गया कि मेट्रो सिटीज में जेन जेड के बीच ये ट्रेंड तेजी से पॉपुलर हो रहा है।
Table of Contents
Simmer Dating इस जनरेशन के लिए अच्छी है
सिमर डेटिंग को लेकर आजकल युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है। आज के युवाओं का मानना है कि किसी के साथ तुरंत रिलेशनशिप में आने आपको शार्ट टर्म खुशियां तो दे सकता है लेकिन ऐसे रिश्ते ज्यादा दिन तक चल नहीं पाते हैं।
ऐसे रिश्ते एक समय के बाद बोझ लगने लगते हैं और लोग रिश्ते में होते हुए भी अकेला महसूस करने लगते हैं। ऐसे में सोच समझकर रिश्ते में आना ज्यादा बेहतर है। इसमें आप दोनों अच्छे से एक-दूसरे को जानते है, चीजों को समय देते है जिससे रिश्ते में एक अलग ही जादू चल जाता है।
क्यों युवाओं को पसंद आ रहा Simmer Dating Trend?
ये आजकल ट्रेंड में है क्योंकि एक दूसरे को जानने का एक सबसे सेफ ऑप्शन है। इसमें लोग धीरे-धीरे एक दुसरे से कनेक्ट होते हैं, जिसकी वजह से वो दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जान पाते हैं। इससे रिश्ता मजबूत होता है और इमोशनल बांड्स भी अच्छे बनते हैं।
जानिये सिमर डेटिंग के फायदे (Advantages Of Simmer Dating)
- किसी रिश्ते में धीरे-धीरे आगे बढ़ने से एक-दूसरे को ज्यादा और अच्छे तरीके से समझ पाना।
- एक दूसरे को जानने का सबसे सेफ तरीका
- यह दो लोगों को एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का अच्छा मौका देता है।
सिमर डेटिंग के नुकसान भी जान लीजिये
- एक-दूसरे के साथ समय बिताने के लिए ज्यादा कोशिश करनी पड़ती है जिससे समय भी ज्यादा जाता है।
- कई बार एक-दूसरे के साथ ज्यादा रहने से उनकी कमियां पता चलती है जिसकी वजह से रिश्ता टूट भी सकता है।
- कई बार ज्यादा धीरे एक-दूसरे के करीब आने की वजह से दोनों का इंटरेस्ट खत्म हो जाता इसलिए रिश्ता बनने से पहले ही टूट जाता है।