Friday, January 9, 2026

गणेश शास्त्री के साथ ही पीएम ने नामांकन क्यों भरा ?

लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 14 मई वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल करा। आपको बता दें कि 2014 और 2019 के बाद पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ने वाले हैं। वैसे तो नामांकन के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई दिग्गज नेता पीएम मोदी के साथ डीएम के दफ्तर में मौजूद रहे मगर प्रधानमंत्री मोदी ने एक संत को अपना प्रवक्ता बनाया और उसके साथ बैठकर नामांकन किया।

पीएम के नामांकन के दौरान उनकी बगल वाली कुर्सी पर बैठे महात्मा को आसानी देखा जा सकता है। नामांकन का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, सभी के मन में बस एक ही सवाल था कि आखिर पीएम मोदी के साथ बैठे ये संत हैं कौन? जो पीएम मोदी की ठीक बगल वाली कुर्सी पर बैठे हैं। क्या उनका कद बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं से बड़ा है? यहां तक कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके पीछे बैठे नजर आए।

नामांकन का शुभ मुहूर्त इन ही संत ने निकाला

पीएम मोदी के साथ बैठे के संत कोई और नहीं बल्कि ज्योतिषाचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ हैं। इन्होंने ही पीएम मोदी के नामांकन का शुभ मुहूर्त निकाला था। उन्होंने 14 मई के दिन को पीएम मोदी के नामांकन के लिए शुभ दिन बताया था। बता दें कि ये गंगा सप्तमी का पर्व है। यही वजह है कि गणेश्वर शास्त्री ने नामांकन के लिए 11ः40 का शुभ मुहूर्त निकाला था और इसी समय पर पीएम मोदी ने अपना नामांकन दाखिल किया था।

Ganeshwar Shatri Drawid

गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ कौन हैं ?

गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ को भारत का सबसे बड़े ज्योतिषी कहा जाता है। वो ग्रह, नक्षत्र और चौघड़ियों के विद्वान हैं। वैसे तो गणेश्वर शास्त्री मूल रूप से दक्षिण भारत से हैं। मगर अब वो वाराणसी के रामघाट इलाके में गंगा नदीं के किनारे ही रहते हैं। पंडित गणेश्वर शास्त्री के साथ उनके भाई विश्वेर शास्त्री भी वाराणसी में ही उनके साथ रहते हैं।

राम मंदिर से खास रिश्ता

राम मंदिर, भूमि पूजन से लेकर राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठातक सभी शुभ मुहूर्त ज्योतिषाचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ही निकाले हैं । इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर में लोकार्पण का मुहूर्त निकालने वाले विद्वान भी यही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article