लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आये कुछ ही दिन हुए हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी की इस बार 543 संसद में 93 प्रतिशत सांसद करोड़पति की श्रेणी में है जिनमें सबसे अमीर हैं सबसे टीडीपी के डॉ. चंद्रशेखर पेम्मसानी। उनकी कुल संपत्ति 5000 करोड़ रुपये से भी कई ज्यादा की है।
एक दौर वो था जब नेताओं की सादगी को उनकी पहचान माना जाता था। जहां राजनीती का एकमात्र मतलब था खुद को समाज को समर्पित कर देना। इस क्षेत्र में वही लोग अपने कदम रखते थे जो त्याग और सादगी की मिसाल कायम कर सकते थे। लेकिन समय के साथ राजनीती भी बदली और अब बड़े-बड़े रईस लोग राजनीती में अपना करियर बना रहे हैं। आये दिन खबरें सामने आती है की पूर्व आईएएस, आईपीएस या जस्टिस किसी राजनीतिक दल का दामन थाम रहे है। बड़े बिजनेसमैन, उद्योगपति अपनी किस्मत राजनीती में आजमा रहे हैं।
अभी कुछ ही दिनों पहले 2024 में हुए लोकसभा चुनावों के परिणाम आये हैं। इस बार संसद भवन पहुंचने वाले 543 सांसदों में से 93 फीसदी करोड़पति के श्रेणी में आते हैं जिनमें सबसे अमीर है आंध्र प्रदेश की गुंटूर लोकसभा सीट से जीते TDP के डॉ. चंद्रशेखर पेम्मसानी। हलफनामे के मुताबिक, इनकी कुल संपत्ति 5,705 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की है।
बढ़ती जा रही अमीर सांसदों की संख्या
चुनाव अधिकार संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR ने चुनाव के समय दाखिल नामांकन पत्रों के आधार पर सांसदों की संपत्ति की एक लिस्ट तैयार की है। आंकड़ों के विश्लेषण में सामने आया है कि चुनाव दर चुनाव संसद में अमीर सांसदों में बढ़त हुई है। इस लोकसभा में 543 में से 504 यानी 93 प्रतिशत सांसद करोड़पति हैं। 2019 में 539 सांसदों में से 475 सांसद करोड़पति थे यानि की 88 प्रतिशत। 2014 में 82 फीसदी करोड़पति थे। वहीं बात करें 2009 के आंकड़ों की तो उस समय संसद में केवल 58 फीसदी सांसद करोड़पति थे।
अमीर श्रेणी में सबसे ऊपर एनडीए के तीन सांसद
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार संसद पहुंचने वाले तीन सबसे अमीर सांसद एनडीए गठबंधन से हैं। पहले स्थान तो डॉ. चंद्रशेखर पेम्मसानी हैं। दूसरे नंबर पर बीजेपी के तेलंगाना के चेवेल्ला संसदीय क्षेत्र से जीतने वाले कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी हैं जिनकी कुल संपत्ति 4,568 करोड़ रुपये है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल देश के तीसरे सबसे अमीर सांसद हैं। उनकी कुल संपत्ति 1,241 करोड़ रुपये है। बता दें कि नवीन जिंदल जिंदल स्टील के मालिक हैं।
2019 में नकुलनाथ सबसे अमीर सांसद
बात अगर 2019 के लोकसभा चुनावों की करें तो उस समय सांसद में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र सबसे अमीर सांसद थे। उनके चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास कुल 630 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। नकुलनाथ की ओर से दिए गए संपत्ति विवरण के मुताबिक, उनके पास 147.58 कैरेट के हीरे और नग थे। इसके अलावा सोना और चांदी भी नकुलनाथ के पास थी।
ये भी पढ़ें: कंगना के ‘थप्पड़ कांड’ पर बॉलीवुड सितारों ने दी प्रक्रिया