JD Vance: अमेरिका में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के हर एक वोटर को धन्यवाद दिया। ट्रंप ने जेडी वेंस की तारीफ करते हुए कहा कि मैं इन्हें बधाई देने वाला पहला व्यक्ति बनना चाहता हूं। इसके साथ ही वाइस वाइस प्रेसिडेंट बनने के लिए बधाई दे सकता हूं। ऐसे में अब लोगों के दिमाग में चल रहा है कि कौन है जेडी वेंस, कैसे बने भारत के दमाद, तो चलिए आपको बताते है।
JD Vance: वाइस प्रेसिडेंट बनने जा रहे जेडी वेंस
वाइस प्रेसिडेंट बनने जा रहे जेडी वेंस एक अमेरिकी पालटिसियन, राइटर और entrepreneur हैं। वे रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य हैं और ओहायो से अमेरिकी सीनेटर के रूप में काम कर रहे हैं। वेंस का पूरा नाम जेम्स डेविड वेंस है। इनका जन्म 2 अगस्त 1984 को हुआ और वे खासतौर पर अपने बेस्टसेलर किताब हिलबिली एलिजी के लिए जाने जाते हैं।
2022 में राजनीति में किया प्रवेश
वेंस का राजनीति में प्रवेश 2022 में हुआ, जब वे ओहायो से अमेरिकी सीनेट के लिए चुने गए थे। जेडी वेंस की पत्नी ऊषा चिलुकुरी मूल रूप से आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले उय्यूर की रहने वाली हैं। 2014 में उन्होंने पारंपरिक हिंदू रीति- रिवाज से जेडी वेंस से शादी की और उनके तीन बच्चे हैं। उषा के माता-पिता भारत से उताह चले गए और वहीं पर बस गए थे।