Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की 40 प्रतिशत आबादी को ईआरसीपी-पीकेसी लिंक परियोजना से पेयजल व सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा। शेखावाटी क्षेत्र में यमुना जल लाने के लिए एमओयू किया गया है। उदयपुर में देवास योजना के माध्यम से जल उपलब्धता तय की जा रही है। वहीं माही बांध से बांसवाड़ा-डूंगरपुर को पेयजल व सिंचाई के लिए योजना शुरू की गई है।
ERCP PKC Link Project: मुख्यमंत्री शनिवार को डूंगरपुर के खड़गदा में नदियों के संरक्षण व संवर्धन हेतु आयोजित श्रीरामकथा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर जन भागीदारी से जल संचय का अभियान शुरू किया गया है। प्रदेश के 40 हजार गांवों में जल संचय के कार्य किए जा रहे हैं। पीएम मोदी आम आदमी को पानी उपलब्ध कराने के लिए नदियों को जोड़ने का काम कर रहे हैं।
40 हजार गांवों में खोदे जाएंगे बोरवेल
Water Recharge Work Rajasthan News: राजस्थान के 40 हजार गांवों में होंगे वाटर रिचार्ज के कार्य : सीएम भजनलालकार्यक्रम में मौजूद केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नदियों को जोड़ने के सपने को साकार करते हुए राजस्थान और मध्य प्रदेश की नदियों को जोड़ने की ईआरसीपी पीकेसी लिंक परियोजना को मंजूरी दी है। लगभग 70 हजार करोड़ रुपए लागत की इस परियोजना में 90 प्रतिशत अंशदान केंद्र सरकार और पांच-पांच प्रतिशत अंशदान मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार देंगी। उन्होंने कहा कि कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत जन सहयोग से राजस्थान के 40 हजार गांवों में वाटर रिचार्ज के लिए बोरवेल खोदे जाएंगे।
जलशक्ति मंत्रालय देगा खड़गदा गांव को विशेष स्थान
पाटिल ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय के पोर्टल पर कैच द रैन अभियान में खड़गदा गांव के इस प्रयास को विशेष स्थान दिया जाएगा। पारम्परिक जल स्रोतों का संरक्षण जरूरी है मुख्यमंत्री ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी को मिलकर गांवों में उपलब्ध पेयजल के पारंपरिक स्रोतों कुएं, तालाब, बावड़ी, नदी आदि के संरक्षण के लिए सहभागिता से काम करना चाहिए, ताकि हम इस पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करा सकें।
हर घर नल का जल पहुंचाने के प्रयास
सीएम भजनलाल ने कहा कि पीएम मोदी व केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कर्मभूमि से जन्मभूमि कार्यक्रम की पहल की है। इसमें प्रवासी राजस्थानियों द्वारा गांवों में भू-जल रिचार्ज हेतु सहयोग दिया जा रहा है। सरकार जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल से जल पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इस मिशन के तहत डूंगरपुर जिले में लगभग 77 हजार कनेक्शन तथा 93 प्रतिशत स्कूलों में नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें:- Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: क्या सच दिखाने की सजा मौत है, पत्रकार की हत्या ने प्रशासन पर खड़े कर दिए सवाल