Monday, April 7, 2025

Waqf Bill: आरिफ बोले- ‘वक्फ की संपत्ति पर गैर-मुस्लिमों का भी हक’; सिन्हा ने कहा- विरोध करने वाले देशद्रोही

Waqf Bill: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्तियां अल्लाह की मानी जाती हैं। इसका इस्तेमाल गरीबों, जरूरतमंदों और जनहित के लिए होना चाहिए। गैर मुस्लिमों का भी वक्फ की संपत्तियों में बराबर का हक है। वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने वाले लोग देशद्रोही हैं। सिन्हा ने कहा, “ऐसे लोग जो चेतावनी दे रहे हैं कि वे वक्फ बिल को नहीं मानेंगे, उन्हें जेल जाना पड़ेगा।”

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

नया वक्फ बिल सुधार की दिखा में एक कदम : खान

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है। प्रोटेस्ट करने का अधिकार है। हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है। जब मैं यूपी में मंत्री था तब वक्फ विभाग मेरे पास ही था। हर समय मुझे ऐसे लोगों से मिलना पड़ता था, जिनके संपत्ति के मामले चल रहे थे। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि इसमें बहुत सुधार की जरूरत थी। यह वक्फ संशोधन विधेयक इसी दिशा में एक कदम है। गर्वनर पटना में पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की 118वीं जयंती पर राजकीय समारोह में पहुंचे थे।

वक्फ का हक फकीर और मिस्कीन दोनों के लिए

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने कुरान की आयत का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘इसमें दो प्रकार के जरूरतमंदों- फकीर (मुस्लिम) और मिस्कीन (गैर मुस्लिम) का जिक्र किया गया है। इसका अर्थ है कि वक्फ से लाभान्वित होने का अधिकार हर जरूरतमंद को है। धर्म के आधार पर नहीं। पटना में वक्फ की बहुत प्रॉपर्टी है, लेकिन आप मुझे बताइए कोई एक संस्था है जो गरीब के लिए काम कर रही है। सिर्फ आपस में मुकदमे बाजी हो रही है।

विरोध करने वालों को जाना पड़ेगा जेल : सिन्हा

मीडिया सूत्रों के अनुसार बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने वाले लोग देशद्रोही हैं। सिन्हा ने कहा, “जो लोग चेतावनी दे रहे हैं कि वे वक्फ बिल को नहीं मानेंगे, उन्हें जेल जाना पड़ेगा। यह पाकिस्तान नहीं हिंदुस्तान है, लोकसभा और राज्यसभा में बिल के पास होने के बाद भी जो लोग इसे नहीं मानने की बात कर रहे हैं, ऐसे लोग राष्ट्रद्रोही हैं। ऐसे लोगों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए और उन्हें जेल में डाला जाना चाहिए।”

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article