2024 के ओलिंपिक में भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका मिला है। विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किया गया है। आज सुबह तक भारतवासी इस बात की आस लगा के बैठे थे की शायद विनेश देश में गोल्ड ले कर आएगी। मगर 7 अगस्त को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने खुद इस बात की जानकारी दी की विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई कर दिया गया है।
विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज़्यादा निकला
29 साल की विनेश को 50 किलोग्राम रेसलिंग में डिसक्वालिफाई किया गया है। ऐसा इसलिए हुआ क्योकि उनका वजन सिर्फ 100 ग्राम ज़्यादा था । आज यानि 7 अगस्त की रात को गोल्ड मेडल का इवेंट होना था, जिसके लिए जब सुबह वजन लिया गया, तो विनेश का वजन से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया। बता दें की विनेश के वजह को कम करने के लिए पूरी टीम ने प्रयास किये थे लेकिन इसके बावजूद सुबह उनका वजन 50 किलो से अधिक पाया गया।
अमेरिका की पहलवान से होना था मुकाबला
भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट का फाइनल मुकाबला यूएसए की एन सारा हिल्डेब्रांट से होना था। विनेश के फाइनल में आते ही भारत ने यह मान लिया था की वह गोल्ड मेडल जीत लेंगी मगर उनके ऐसा अयोग्य साबित होना सभी के लिए बहुत निराशाजनक था। इससे पहले मंगलवार को विनेश फोगाट ने महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से हराया था।
नहीं दिया जायेगा सिल्वर मैडल
विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के साथ ही अब यह भी साफ हो गया है कि अब महिलाओं की 50 किग्रा वर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती में किसी भी पहलवान को सिल्वर मैडल नहीं मिलेगा। विनेश फोगाट के नहीं खेल पाने की वजह से दूसरी फाइनलिस्ट अमेरिका की सारा हिल्डब्रांड को गोल्ड मेडल मिलेगा और इवेंट में दो ब्रॉन्ज मेडल दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश फोगाट का बढ़ाया हौसला
विनेश फोगट के डिसक्वालिफाई होने से उनका दिल और सपना दोनों ही टूट गया है। जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश का हौसला बढ़ाया और कहा कि वह चैंपियंस की चैंपियन है।
यह भी पढ़े – कौन है मो. यूनुस जिन्होनें संभाली बांग्लादेश की कमान