Vice-President Appointment Soon: भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तारीख तय हो चुकी है।
चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को जानकारी देते हुए बताया कि 9 सितंबर को नए उपराष्ट्रपति के लिए मतदान होगा।
यह चुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे यह पद रिक्त हो गया।
Table of Contents
7 अगस्त से शुरू होगा नामांकन, 21 अगस्त तक अंतिम तारीख
Vice-President Appointment Soon: चुनाव आयोग के अनुसार, उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगी।
नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को होगी, जबकि उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।
मतदान 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, और उसी दिन शाम में मतगणना कर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
संसद के दोनों सदनों के सांसद डालते हैं वोट
Vice-President Appointment Soon: भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों – लोकसभा और राज्यसभा – के सांसदों द्वारा किया जाता है।
इसमें निर्वाचित और मनोनीत, दोनों प्रकार के सांसद मतदान करते हैं। यह एक गुप्त मतदान प्रक्रिया होती है, जिसमें पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया जाता है।
जीतने के लिए बहुमत जरूरी होता है।
एनडीए के पास स्पष्ट बहुमत
Vice-President Appointment Soon: अगर सांसदों की संख्या को देखा जाए, तो एनडीए फिलहाल मजबूत स्थिति में है।
लोकसभा के 542 में से 293 सांसद NDA के पास हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के पास 234 हैं।
राज्यसभा की प्रभावी संख्या 240 मानी जा रही है, जिसमें से NDA को 130 सांसदों का समर्थन है, जबकि इंडिया गठबंधन को 79 सांसदों का।
Vice-President Appointment Soon: ऐसे में एनडीए के पास कुल 423 सांसदों का समर्थन है, जबकि विपक्षी INDIA गठबंधन के पास 313 सांसद हैं।
कुछ सांसद किसी खेमे से जुड़े नहीं हैं, इसलिए उनकी भूमिका निर्णायक हो सकती है।
क्या इस्तीफे के पीछे था सरकार से टकराव?
Vice-President Appointment Soon: धनखड़ के अचानक इस्तीफे ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी थी।
विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि धनखड़ और केंद्र सरकार के बीच मतभेद थे, और इसी वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया।
हालांकि, इस मुद्दे पर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।
किसके सिर सजेगा उपराष्ट्रपति का ताज?
Vice-President Appointment Soon: फिलहाल किसी भी दल ने अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
बीजेपी और एनडीए की ओर से नामों को लेकर मंथन जारी है, वहीं विपक्ष की ओर से भी संभावित नामों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।
आने वाले दिनों में राजनीतिक सरगर्मियां और तेज होंगी।