Valentines Day Special: वैलेंटाइन्स डे कपल्स के लिए खास दिन है। वैसे तो प्यार में हर दिन ही खास होता है, लेकिन ये दिन आपको मौका देता है अपने पार्टनर के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त करने का और उनके लिए कुछ अच्छा करने का। इस दिन कपल्स एक दूसरे के लिए गिफ्ट्स लाते हैं। लेकिन सिर्फ इतना काफी नहीं है। गिफ्ट्स के अलावा प्यार जाहिर करने के और भी कई तरीके हैं। आइये जानते हैं।
14 फरवरी को ये दिन आता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर को अच्छा और खास फील कराने के लिए हर कोशिश करते हैं। कुछ अपने पार्टनर को डिनर, लंच पर ले जाते है तो कुछ मूवी डेट्स पर। वहीँ कुछ लोग घर पर ही कैंडल लाइट डिनर करके ये दिन सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। इस दिन का सबसे स्पेशल पार्ट होता है जब दोनों पार्टनर्स एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं और स्पेशल फील कराते हैं।
Valentines Day Special: लेकिन सिर्फ गिफ्ट्स ही प्यार जाहिर करने का तरीका नहीं होता है। ऐसी कई चीजें है जो उससे कई ज्यादा कीमती है। और अगर आप भी इस दिन को अपने पार्टनर के लिए और ज्यादा खास बनाना चाहते हैं तो ये तरीके आपके काम आएंगे। ये वैलेंटाइन्स डे को एकदम रोमांटिक और स्पेशल बना देंगे।
Table of Contents
हैंडरिटन (Handwritten) लेटर (Letters) होते हैं खास
Valentines Day Special: आपको पता है सोशल मीडिया तो अब है लेकिन एक जमाना था जब ये सब नहीं हुआ करता था। उस समय प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को पत्र लिखते थे और अपनी फीलिंग बयां करते थे। जहां आज एक फ़ोन घुमाने पर बात हो जाती हैं वहाँ लोग महीनों तक पत्र का इंतजार किया करते थे। इसलिए इस सोशल मीडिया के जमाने में एक-दूसरे के लिए समय निकालें और पत्र लिखें।

पत्र में आप अपने फीलिंग बयां कर सकते हैं और आप उन खास लम्हों को बाद भी याद कर सकते हैं जो आपने साथ में बिताये हैं । पत्र प्यार की गहरायी और रिश्तों की मज़बूरी को दर्शाता है। ये एक अहसास की तरह है जो हमेशा साथ रह जाता है।
डिनर डेट पर जाएं
Valentines Day Special: एक रोमांटिक डिनर अपने प्यार को जाहिर करना का सबसे अच्छा तरीका है। इसलिए वैलेंटाइन्स डे पर किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जाएं या घर पर ही डिनर प्लान करें और अपने पार्टनर के पसंद का खाना आर्डर करें। दिन को खास बनाने के लिए साथ में थोड़ा म्यूजिक और डांस भी अपनी डेट में ऐड कर लें।
एल्बम बनाकर गिफ्ट करें
वैलेंटाइन्स डे को खास बनाने का सब अच्छा तरीका है आप दोनों के सबसे खूबसूरत लम्हों की तस्वीरों को इकठ्ठा कर एक साथ कैद करने। आपके सबसे अच्छे फोटो का एक एल्बम बनाकर अपने पार्टनर को गिफ्ट करें। ये गिफ्ट वो हमेशा अपने पास रखेंगे और जब भी वो ये एल्बम देखेंगे उतना ही खास वो महसूस करेंगे।
रोमांटिक मूवी नाईट
Valentines Day Special: प्यार और रोमांस दोनों एक दूसरे के पैरेलल हैं। इसलिए डिनर डेट के बाद दोनों कोई अच्छी रोमांटिक मूवी देखें। मूवी आप थिएटर या घर कहीं भी देख सकते हैं। साथ में पॉपकॉर्न्स और पसंदीदा ड्रिंक्स भी लें। जो लोग क्राउड से ओर शांत जगह पर समय बिताना चाहते है उनके लिए ये ऑप्शन सबसे परफेक्ट है।
अच्छी जगह घूमने जाए
अगर आपको खुले में घूमना पसंद है और नेचर से प्यार है तो किसी अच्छी जगह अपने पार्टनर के साथ घूमने जाना भी एक अच्छा ऑप्शन है। आप उन्हें सनसेट या सनराइज के टाइम पर कही ले जा सकते हैं। एक शांतिपूर्ण और प्राकृतिक वातावरण में एक साथ समय समय बिताने से ज्यादा रोमांटिक कुछ नहीं होता। ये आपके पार्टनर के लिए लाइफटाइम मेमोरी हो सकती है।