Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में दो घटनाएं सामने आईं जहां बीजेपी के दो नेता मौत के शिकार हो गए। संभल में भाजपा नेता गुलफाम यादव की कथित तौर पर तीन अज्ञात युवकों द्वारा इंजेक्शन देकर हत्या कर दी गयी। वहीं दूसरी घटना में फतेहपुर में कार्यवाह बिन्देश्वर पांडेय सड़क हादसे में अपनी जान गंवा बैठे।
Table of Contents
Uttar Pradesh: संभल में BJP नेता गुलफाम यादव की हत्या?
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के जूनावाई थाना क्षेत्र में 10 मार्च की दोपहर भाजपा नेता गुलफाम यादव को कथित तौर पर तीन अज्ञात बाइक पर सवार युवकों ने जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक़ भाजपा नेता की उम्र 60 साल थी। गुलफाम यादव अपने घर में बैठे थे तभी तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और उन्हें जहरीला इंजेक्शन लगाकर भाग गए। घटना के तुरंत बाद परिजन उन्हें अलीगढ़ के अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गुन्नौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक तिवारी ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
संभल के एसपी केके बिश्नोई ने कहा कि पुलिस को घटना की सूचना दोपहर 1:30 बजे मिली थी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। और उनपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Uttar Pradesh: फतेहपुर में RSS कार्यवाह की सड़क हादसे में मौत
Uttar Pradesh: दूसरी ओर, फतेहपुर जिले में आरएसएस के जिला कार्यवाह बिन्देश्वर पांडेय की एक सड़क हादसे के दौरान मौत हो गयी। बिन्देश्वर पांडेय रायबरेली के सरेनी में एक प्राथमिक विधयालय में प्रधानाध्यापक थे। वो फतेहपुर के गंगानगर कॉलोनी के रहने वाले थे।
सोमवार सुबह जब वह अपनी बाइक से विद्यालय जा रहे थे, तभी बड़ौरी ओवरब्रिज पर ईंटों से भरे ट्रैक्टर ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह दूर जा गिरे और उनके सिर पर गंभीर चोट आई। राहगीरों ने तुरंत एनएचएआई टीम को सूचना दी, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की दी गयी जानकारी के मुताबिक फिलहाल अभी ट्रेक्टर ड्राइवर फ़रार है, वो घटना के तुरंत बाद ही मौके से भाग गया था। लेकिन जिस ट्रेक्टर से भिड़ंत हुई थी उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल?
Uttar Pradesh: संभल में भाजपा नेता की हत्या और फतेहपुर में आरएसएस कार्यवाह की सड़क दुर्घटना ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर जहां पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है, वहीं दूसरी ओर ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई तेज कर दी गई है। प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है, और प्रशासन से जल्द से जल्द दोनों मामले में आवश्यक एक्शन लेने की मांग की जा रही है।