Monday, December 1, 2025

US: डोनाल्ड ट्रंप ने CNN पर बोला हमला, रिपोर्टर पर फर्जी खबर चलाने का आरोप

US: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिकी मीडिया पर जमकर निशाना साधा है। इस बार उनका गुस्सा CNN और वहां की रिपोर्टर नताशा बर्ट्रेंड पर फूटा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए,

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ट्रंप ने कहा कि नताशा लगातार फर्जी और भ्रामक खबरें फैला रही हैं और उन्हें CNN से तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए। उन्होंने लिखा, मैंने उसे तीन दिनों तक झूठी रिपोर्टिंग करते देखा है। उसे फौरन डांटना चाहिए और फिर कुत्ते की तरह निकाल देना चाहिए।

US: परमाणु हमले की रिपोर्ट पर विवाद

ट्रंप का यह गुस्सा दरअसल CNN की उस रिपोर्ट पर था जिसमें कहा गया कि अमेरिका द्वारा ईरान की तीन परमाणु साइट्स पर किए गए हालिया हमले से ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक,

ईरान की परमाणु क्षमताएं सिर्फ कुछ महीनों के लिए धीमी हुई हैं, लेकिन उसे स्थायी नुकसान नहीं हुआ। ट्रंप ने इस रिपोर्ट को गलत, भ्रामक और देशविरोधी बताया।

pic.twitter.com/z5HB3iOgwQ— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 25, 2025

हमारे पायलटों ने किया था कमाल

ट्रंप ने अपने पोस्ट में अमेरिकी वायुसेना के B-2 पायलटों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बेहतरीन ढंग से हमला किया और पूरी तरह से दुश्मन के ठिकानों को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा, “हमारे पायलटों ने जो काम किया,

वो बहादुरी और देशभक्ति की मिसाल है। उन्होंने दुश्मन को पूर्ण विनाश की स्थिति में पहुंचा दिया। ऐसे में CNN का यह कहना कि हमला नाकाम रहा, न सिर्फ झूठ है बल्कि हमारे सैनिकों का अपमान भी है।”

पुराने मामलों को भी उठाया

ट्रंप ने नताशा बर्ट्रेंड की पिछली रिपोर्टिंग का भी जिक्र किया और कहा कि वह पहले “लैपटॉप फ्रॉम हेल” जैसी कहानी पर भी झूठ बोल चुकी हैं। उस समय भी उन्होंने झूठी जानकारी दी थी और अब फिर से वही कर रही हैं।

ट्रंप का आरोप है कि नताशा और CNN की पत्रकारिता का मकसद सिर्फ सरकार और सेना की छवि को नुकसान पहुंचाना है।

देशद्रोही मानसिकता वाले पत्रकार?

ट्रंप ने सीधा आरोप लगाया कि CNN जैसे मीडिया संस्थान और कुछ पत्रकार अमेरिका की कमजोरी दिखाने की कोशिश करते हैं ताकि दुश्मन देशों को फायदा मिले। उन्होंने कहा, “जब पूरा देश एकजुट होकर आतंक और दुश्मनों के खिलाफ खड़ा होता है,

तब मीडिया को भी साथ देना चाहिए। लेकिन ये लोग तो उल्टा हमारी ही सेना को नीचा दिखाने में लगे हैं।”

ट्रंप के बयान से मचा बवाल


ट्रंप का यह बयान सामने आते ही अमेरिकी मीडिया और राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। कुछ लोग इसे पत्रकारिता पर हमला मान रहे हैं, जबकि ट्रंप समर्थकों का कहना है कि उन्होंने सच उजागर किया है।

एक बार फिर यह साफ हो गया है कि ट्रंप मीडिया के उस हिस्से को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते, जो उनके खिलाफ जाता है।

यह भी पढ़ें: FASTag: टोल टैक्स भरने के साथ ही कई कामों में इस्तेमाल होगा फास्टैग

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article