UP: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर उत्तर प्रदेश में भी सियासत तेज हो गई है। यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर तीखी टिप्पणी करते हुए आजमी को घेरा है।
Table of Contents
UP: सपा औरंगजेब को मानती है आदर्श
सीएम योगी ने अबू आजमी समेत सपा पार्टी को घेरते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को आदर्श मानते है। तंज कसते हुए कहा कि शाहजंहा अपनी जीवनी में लिखता है कि खुदा करें औरंगजेब जैसा बेटा किसी कमबख्त को न हो। जिसने आगरा के किले में अपने बाप को कैद करके रखा, ऐसे कमबख्तों को पार्टी से निकाल फेंकना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि उसको एक बार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे। योगी ने कहा कि एक बार उसको यूपी भेज दो, उसका इलाज हम कर देंगे। ऐसे में क्या उसे भारत के अंदर रहने का अधिकार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सपा को इसको लेकर जवाब देना चाहिए।
सपा भटकी लोहिया के विचारों से
योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी विचारक डॉ. राम मनोहर लोहिया का जिक्र करते हुए कहा कि वे भारतीय संस्कृति और एकात्मकता के पक्षधर थे। लोहिया ने कहा था कि भारत की एकता के तीन आधार हैं भगवान राम, भगवान शिव और भगवान कृष्ण, लेकिन आज समाजवादी पार्टी उनके विचारों से भटक चुकी है और भारत की विरासत को कोसना उनका उद्देश्य बन गया है।
अबू आजमी ने की औरंग की तारीफ
अबू आजमी ने सोमवार को औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा था कि वह एक इंसाफ पसंद बादशाह था और उसके शासन में ही भारत सोने की चिड़िया बना था। उन्होंने यह भी कहा कि औरंगजेब के समय लड़ाई राजकाज की थी, न कि धर्म की, नाहि ही, हिंदू-मुसलमान की। सीएम योगी ने पलट वार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को आदर्श मान रही है, जोकि गलत है।