RSS annual meeting in UP: उत्तर प्रदेश के मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की वार्षिक बैठक में शनिवार (26 अक्टूबर 2024) को संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 30 घंटे तक औपचारिक मुलाकात की और कुंभ सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने इसकी जानकारी दी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान का समर्थन किया। दत्तात्रेय होसबोले ने कहा, “कटेंगे तो बँटेंगे का मतलब है कि हिंदू समाज में एकता नहीं रहेगी तो इतिहास कहता है कि ‘हिन्दू भाव को जब-जब भूले आई विपदा महान, भाई छूटे धरती खोई मिटे धर्म संस्थान’। आजकल की भाषा में कटेंगे तो बँटेंगे हो सकता है।”
हिंदुओं के लिए एकता बहुत जरूरी : दत्तात्रेय
दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, “हम जाति, भाषा और प्रांत का भेद करेंगे तो हम कटेंगे। इसलिए एकता आवश्यक है किसी भी राष्ट्र के लिए। राष्ट्रीय एकता अगर सिर्फ उपदेश रहता तो हो जाता, लेकिन इसके लिए प्रयत्न करना पड़ता है। आज लोग इसकी आवश्यकता महसूस कर रहे हैं। हिंदू एकता लोक कल्याण के लिए है। खुद को बचाए रखने और दुनिया के मंगल के लिए हम हिंदू एकता चाहते है। इसमें कोई दो राय नहीं है।”
हिंदुओं को तोड़ने के लिए शक्तियां काम कर रहीं
RSS के वरिष्ठ नेता होसबोले ने कहा कि हाल के दिनों में गणेश पूजा के दौरान हिंदू समाज पर हमले भी हुए। ऐसे हिंदू समाज को खुद की रक्षा भी करनी चाहिए और समाज एवं पुरुषार्थ से संगठित होकर रहना चाहिए। उन्होंने जाति की राजनीति करने वाले राजनेताओं पर भी बिना नाम लिए कटाक्ष किया। दत्तात्रेय होसबोले ने कहा, “हिंदुओं को तोड़ने के लिए शक्तियां काम कर रही हैं। वो कई प्रकार की शक्तियाँ हैं। वो हिंदुओं की जाति के नाम तोड़ेंगे। विचारधारा के नाम पर तोड़ेंगे। प्रांत के नाम पर तोड़ेंगे। भाषा के नाम पर तोड़ेंगे। किसी और नाम पर तोड़ेंगे। उसके लिए सावधानी रखनी जरूरी है।”
साल 2013 में वक्फ को असीमित अधिकार दे दिए
वक्फ संशोदन बिल को लेकर कहा कि आने वाले सत्र में सरकार अपना काम करेगी। पत्रकार के सवाल को संबोधित करते हुए होसबोले ने कहा, “जैसा कि आपने कहा कि कर्नाटक में पूरे गाँव को वक्फ भूमि घोषित किया गया है तो यह साल 2013 तक इसमें विशेष समस्या नहीं थी। 1991 के बाद साल 2013 में इसमें संशोधन किए गए। उसको (वक्फ) को असीमित अधिकार दे दिए। डीएम भी कुछ नहीं कर सकता। भारत जैसे स्वतंत्र देश के अंदर एक स्वतंत्र ईकाई हो गई, जो वह कहेगा वही होगा।”
लव जिहाद और धर्मांतरण पर संघ का साथ
देश में बढ़ रही लव जिहाद और धर्मांतरण की घटनाओं से जुड़े सवाल पर भी उन्होंने जवाब दिया। सरकार्यवाह ने कहा, “लव जिहाद को लेकर संघ पिछले 25 साल से काम कर रहा है। संघ के स्वयंसेवक विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के माध्यम से अपना काम कर रहे हैं। संघ सीधा इसमें शामिल नहीं होता। वह स्वयंसेवक का निर्माण करता है। लेकिन, अगर जिहाद हो रहा है तो समाज के लिए समस्या हो रही है।” इस मामले में समाज को जागरूक करने की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा, “हमें अपने बच्चियों, लड़कियों, किशोरियों, युवतियों को बचाना है।