UP: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लालपुर पांडेपुर इलाके में 19 साल की एक लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आ रहा है। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों में से छह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक की तलाश जारी है। पीड़िता के पिता और मां की अलग-अलग शिकायतों के आधार पर कुल 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें एक दर्जन आरोपी नामजद हैं।
Table of Contents
UP: क्या है पूरा मामला
पीड़िता की मां ने पुलिस में FIR दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी बेटी 29 मार्च को अपनी सहेली के घऱ गई हुई थी, जब वो घऱ वापस आ रही थी। इसी दौरान रास्ते में राज विश्वकर्मा नाम का एक लड़का मिला, जो उसे लंका स्थित कैफे ले गया। जहां राज और उसके दोस्तों उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया।
वहीं उसके अगले दिन पीड़िता को समीर नाम का लड़का मिला जो घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाकर हाईवे साइड ले गया और वहां पर उसका रेप किया फिर नदेसर छोड़ दिया।
कॉन्टिनेंटल कैफे में किया रेप
पीड़िता की मां ने बताया कि 31 मार्च को उसकी बेटी को आयुष नाम का एक लड़का अपने पांच बाकी दोस्तों के साथ जिनका नाम सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जहिर था, उसे सिगरा स्थित कॉन्टिनेंटल कैफे ले गए और युवती को बार-बार नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ बारी बारी से सभी आरोपियों ने रेप किया। वहीं 1 अप्रैल को साजिद नाम का आरोपी अपने एक दोस्त के साथ युवती को होटल ले गया और जहां पर 4 लोग पहले से मौजूद थे, जिसमे से एक आरोपी ने युवती के साथ जबरदस्ती रेप किया।
बेटी को जानवरों की तरह नोचा
पीड़िता की मां ने बताया कि एक हफ्ते तक उसकी बेटी के साथ लगातार रेप होता रहा और उसकी बेटी को जानवरों की तरह लोग रोज नोच-नोचकर खाते रहे। ये सिलसिला यहीं नहीं रूका 2 अप्रैल को राज खान नाम का आरोपी उसको अपने हुकुलगंज स्थित घर की छत पर ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार करने की कोशिश की और पीड़ित युवती के शोर मचाने पर आरोपियों ने उसे अस्सी घाट छोड़ दिया।
3 अपैल को दानिश ने एक बार फिर से अपनी और अपने दोस्तों की हवस मिटाने के लिए पीड़िता को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद पीड़िता को बेसुध हालत में चौकाघाट छोड़ दिया। होश आने पर किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची और इसकी जानकारी परिजनों को दी। इसको लेकर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस घटना को लेकर अपर पुलिस आयुक्त (छावनी) विदुष सक्सेना ने बताया कि 29 मार्च को पीड़ित युवती कुछ लड़कों के साथ कहीं चली गई थी और इस दौरान जब वो घर नहीं लौटी तो 4 अप्रैल को परिजनों ने युवती की लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी। जांच पड़ताल के बाद युवती को बरामद किया। वहीं शुरुआती पूछताछ में युवती ने गैंगरेप के बारे में कुछ नहीं बताया।
पुलिस ने बताया कि बाद में छह अप्रैल को परिवार ने सामूहिक रेप की शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 29 मार्च से चार अप्रैल के बीच आरोपी उसे कई होटल और हुक्का बार में ले गए और उसके साथ कथित तौर पर रेप किया। इसके बाद पुलिस ने 12 नामजद और 11 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: Jaipur Serial Blast Case: 17 साल बाद बम ब्लास्ट मामले में चारों आरोपियों को मिली उम्र कैद की सजा, 72 लोगों की गई थी जान