Wednesday, January 28, 2026

Unnao Bus Accident: यूपी के उन्नाव जिले में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 18 लोगों की हुई मौत…हादसा इतना दुखद की टुकड़ों में बिखर गयी बस 

Unnao Bus Accident: बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली आ रही डबल डेकर बस ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दूध के टैंकर को टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गयी है वहीं 30 से ज्यादा लोग जख्मी हालत में हैं।

नई दिल्ली: अपने घरों को को छोड़कर कमाई करने दिल्ली चले थे। ये सोचकर की पैसे कमाएंगे, परिवार को भेजेंगे, उनके चेहरे पर मुस्कान लाएंगे और फिर एक दिन घर जाकर अपनी पसंद से घर आलिशान घर बनाएंगे और आराम से रहेंगे। लेकिन ये कहां पता था कि यूपी के उन्नाव में ही उनके सपने चूर-चूर हो जायेंगे

बस में आ रहे सभी यात्रियों को यूपी के उन्नाव में बुधवार की सुबह को एक ऐसा सड़क हादसा हुआ कि चारों ओर चीख-पुकार और मौत का आतंक मच गया। इस चीख-पुकार, आतंक का शोर बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर जिले से लेकर चंपारण जिलेतक पहुंचा।  सीतामढ़ी से निकली  स्लीपर बस दिल्ली जिसकी मंजिल दिल्ली। मगर उन्नाव के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर वह बस एक भयावह हादसे का शिकार हो गयी। तेज रफ्तार में चल रही बस अचानक दूध के टैंकर से जा टकराई और देखते ही देखते चारों ओर मौत छा गयी।

हादसा इतना भयावह था कि 18 लोगों कि बस में ही मौत ही गयी, हॉस्पिटल तक भी नहीं पहुंच पाए 

बिहार के सीतामढ़ी से सवारियों को लेकर दिल्ली की ओर आ रही इस बस में  इस  केवल लोग सवार नहीं थे बल्कि उनके साथ उनके सपने और उनकी उम्मीदें भी इस बस में थीम लेकिन इस हादसे ने सब खत्म कर दिया। उन्नाव में आते-आते 18 लोगों की अपनी जान से हाथ धो बैठे। डबल डेकर बस के दूध के टैंकर में टकराने की घटना इतनी भयावह थी कि वो 18 लोग हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच पाए, उन्होंने वहीं बस में ही दम तोड़ दिया। इस बस हादसे में कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज अभी चल रहा है। मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक उन सभी की हालत स्टेबल बताई जा रही है, वह सभी खतरे से बहार है। इस पूरे हादसे में खुशखबरी की बात तो ये है कि बस में सवार 20 लोग सुरक्षित हैं और उन्हें दिल्ली रवाना कर दिया है। कुछ न सही से तो कुछ होना ज्यादा अच्छा है। कुल मिलाकर 39 लोगों की जान बच गयी है।  इस बस में ज्यादातर कामगार लोग सवार थे। अधिकांश लोग दिल्ली अपने घर से काम करने आ रहे थे।

पीछे बैठने वाले लोग खुशकिस्मत थे

बस ने सामने से दूध के टैंकर में टक्कर मारी थी।  अगर आप हादसे की तसवीरें देखेंगे तो उसमें बस का सबसे अधिक सामने और दाहिने वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त (डैमेज) हुआ है।  बस में जज्यादातर उन्हीं लोगों की मौत हुई है, जो आगे की सीटों पर थे। पीछे वाली सीटों पर बैठने वाले लोगों की शायद किस्मत अच्छी थी। अगर वे बस में आगे बैठे होते तो आज इन मौतों में उनका भी नाम होता।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article