Thursday, July 10, 2025

Truth Social App: डोनाल्ड ट्रंप का ट्रुथ सोशल ऐप क्या है? ट्रंप ने शेयर किया पीएम मोदी का पॉडकास्ट

Truth Social App: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2022 की शुरुआत में खुद का सोशल मीडिया ऐप ट्रुथ सोशल लांच किया था। यह कदम तब उठाया गया जब यूएस कैपिटल हिंसा के बाद उन्हें फेसबुक और ट्विटर (अब एक्स) जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म से प्रतिबंधित कर दिया गया था। हालांकि अब उनके ये प्रतिबंध हटा दिए गए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

लेकिन तब ही उन्होनें ये घोषणा कर दी थी की वो अपनी खुद की एक ऐप बनाएंगे। इसके बाद से वो इस ऐप कर काफी सक्रिय रहते हैं। यह ऐप उनकी कंपनी ‘ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप’ (TMTG) द्वारा बनाया गया है। अभी हाल ही में इस ऐप पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अकॉउंट बनाकर दो पोस्ट सांझा की है।

ट्रुथ सोशल कब और क्यों लॉन्च हुआ?

Truth Social App: ट्रुथ सोशल को आधिकारिक रूप से 21 फरवरी 2022 को लॉन्च किया गया था। इसे विशेष रूप से ट्रंप समर्थकों और उन लोगों के लिए बनाया गया था जो खुद को मुख्यधारा के मीडिया और बड़ी टेक कंपनियों के सेंसरशिप से अलग रखना चाहते हैं।

ट्रंप को 6 जनवरी 2021 को हुए कैपिटल हिल दंगे के बाद ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से बैन कर दिया गया था। इन प्रतिबंधों के बाद ट्रंप ने दावा किया कि फ्रीडम ऑफ स्पीच खतरे में है और इसके लिए वो अपनी खुद की एक ऐप बनाएंगे जहां किसी भी तरह की कोई सेंसरशिप नहीं होगी।

पीएम मोदी ज्वाइन किया ट्रुथ सोशल

Truth Social App: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 17 मार्च 2025 को डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल ज्वाइन किया। इस मौके पर उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ एक खास फोटो शेयर की, जिसमें दोनों नेताओं के बीच मजबूत संबंध को साफ देखा जा सकता है।

Truth Social App 2 1

उन्होनें लिखा कि “मैं ट्रुथ सोशल ज्वाइन कर बहुत खुश हूं। यहां दुनिया के तमाम नेताओं के साथ बातचीत करने और भविष्य में सार्थक चर्चा के लिए उत्सुक हूं।”

ट्रम्प ने पोस्ट किया पीएम मोदी का पॉडकास्ट

Truth Social App: ट्रम्प ने पीएम मोदी का लेक्स फ्रिडमैन के साथ तीन घंटे के पॉडकास्ट का लिंक शेयर किया था। इस पॉडकास्ट में के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि दोनों नेता ‘राष्ट्र पहले’ की नीति पर काम करते हैं, और इसी वजह से उनकी विचारधारा मेल खाती है।

पीएम मोदी ने किया रिपोस्ट, ट्रम्प को कहा “थैंक्यू मेरे दोस्त”

Truth Social App: पीएम मोदी ने अपनी दूसरी पोस्ट में ट्रंप की पोस्ट को कोट करते हुए लिखा:”थैंक यू मेरे दोस्त राष्ट्रपति ट्रंप। मैंने पॉडकास्ट में बहुत सारे मुद्दों पर बात की है, जिसमें मेरी खुद की जिंदगी, भारत का इतिहास और दुनियाभर के महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं।

Truth Social App 2

ट्रुथ सोशल क्या है और यह कैसे काम करता है?

Truth Social App: ट्रुथ सोशल एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है, जो काफी हद तक एक्स से मिलता-जुलता है। इसमें यूजर्स ‘ट्रुथ’ (Truths) नामक पोस्ट कर सकते हैं, जो ट्विटर के ट्वीट्स की तरह ही दीखते हैं। इसके अलावा, यूजर्स इन पोस्ट्स को ‘रीट्रुथ’ (ReTruths) कर सकते हैं, यानि की रिपोस्ट कर सकते हैं।

ट्रुथ सोशल (Truth Social App Features) के फीचर्स

फ्री स्पीच फोकस – इस प्लेटफॉर्म पर खुद को फ्री-स्पीच का समर्थक बताया गया है।

यूजर इंटरफेस – इसका डिजाइन ट्विटर से मिलता-जुलता है, जिससे नए यूजर्स को इसे समझने में दिक्कत नहीं होती।

पेड और फ्री वर्जन – इसमें कुछ प्रीमियम फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं।

रिएक्शन और शेयरिंग सिस्टम – इसमें फेसबुक और ट्विटर की तरह कमेंट, लाइक और शेयर करने की सुविधा है।

सोशल ट्रुथ ऐप के इंटरफ़ेस से यूजर्स को हुई परेशानी

डोनाल्ड ट्रंप की इस ऐप में शुरूआती दौर से अब तक कई दिक्कतें आईं। हजारों यूजर्स को कुछ टेक गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा। इसकी ग्रोथ भी ट्विटर और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों की तुलना में कम रही। रिसर्च फर्म सिमिलरवेब के अनुसार, फरवरी 2024 तक इसके लगभग 5 मिलियन सक्रिय उपयोगकर्ता थे, जो फेसबुक के 3 बिलियन और टिकटॉक के 2 बिलियन उपयोगकर्ताओं की तुलना में बहुत कम हैं। हालांकि अब ट्रम्प की फर्म TMCG का कहना है मार्च के अंत तक इस ऐप को पूरी तरह से तैयार कर दिया जायेगा जिससे यूजर्स की सारी परेशानियां खत्म हो जाएगी।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article