Tuesday, January 28, 2025

Trending On Social Media: कौन है खुद को हीलर बाबा बताने वाले फर्जी फादर बजिंदर सिंह पास्टर

Trending On Social Media: इन दिनों सोशल मीडिया पर कई वीडियोस वायरल हो रहे हैं जहां एक फादर लोगों की बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज कर देते हैं। ये बाबा कनवर्टेड ईसाई है जो पहले हिन्दू हुआ करते थे। इनका जन्म जाट परिवार में हुआ था लेकिन जेल में जब ये अपनी सजा काट रहे थे तो वहां उनकी मुलाकात एक पादरी से हुई। इसके बाद से उनका ईसाई धर्म की ओर झुकाव बढ़ा और उन्होनें अपना धर्मान्तरण कर लिया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

धर्मान्तरण का शिकार हो रहे मासूम लोग

Trending On Social Media: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फर्जी फादर के चमत्कारिक उपचार का वीडियो खूब वायरल हो रहे है, जिसमें बजिंदर सिंह नामक व्यक्ति बड़ी-बड़ी बीमारियों, जैसे कैंसर, एड्स, और लकवा का इलाज करने का दावा करता है। यहां तक की वो मरे हुए इंसान तक को मौत के मुंह से वापस खींच कर लाने का भी दावा करता है। इन तथाकथित ‘चमत्कारों’ ने ध्यान इस ओर खींचा है कि कैसे धर्मांतरण के नाम पर मासूम लोगों को छलने का प्रयास किया जा रहा है।

सबको ठीक करने वाले खुद लेते हैं डॉक्टर की दवा

बजिंदर सिंह पास्टर, जो एक समय हत्या के मामले में जेल जा चुका हैं, जेल में एक फादर के संपर्क में आया और ईसाई धर्म अपनाने के बाद खुद को ‘हीलर बाबा’ बताकर चर्चित हो गया। बड़े-बड़े रोग ठीक करने के दावे करने वाले इस बाबा के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बाबा खुद अपने लिए एक डॉक्टर की दवा लेता है। इस पर बलात्कार, लूटपाट, और बच्चों का जबरन धर्मांतरण कराने जैसे गंभीर आरोप भी लगे हुए हैं।

इसके बावजूद बाबा के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स हैं। सवाल यह है कि यदि हिंदू समाज के बाबाओं जैसे बागेश्वर बाबा, जया किशोरी पर सोशल मीडिया में सवाल उठ सकते हैं, तो इन पर क्यों नहीं? आखिर इनके तथाकथित चमत्कारों को सच मानने का आधार क्या है?”

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article