Tuesday, December 3, 2024

Train: क्यों आर्मी ट्रेन के आगे साबिर ने लगाएं डेटोनेटर्स, खतरा या साजिश?

Train: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से आर्मी स्पेशल ट्रेन जम्मू कश्मीर से कर्नाटक जा रही थी। MP के बुराहनपुर के रेलवे ट्रैक पर 10 डेटोनेटर्स बिछाए गए थे। इस डेटोनेटर्स को बिछाने वाला आरोपी साबिर रेलवे का कर्मचारी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Train: 10 फॉग डेटोनेटर्स आर्मी ट्रेन के नीचे बिछाया

बता दें कि जैसे ही ट्रेन डेटोनेटर के ऊपर से गुजरी, ब्लास्ट के कारण ट्रेन का लोको पायलट सतर्क हो गया और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इसकी सूचना उसने स्टेशन मास्टर को दी। फिलहाल इस मामले की जांच NIA, ATS औऱ RPF कर रही है। ऐसे में आपके दिमाग में चल रहा होगा की डेटोनेटर्स क्या है। डेटोनेटर्स का इस्तेमाल रेलवे के द्वारा कोहरे के दिनों में किया जाता है, जिससे लोको पायलट सचेत हो जाएं, तो ऐसे में ये सवाल उठता है कि आखिर साबिर ने 10 फॉग डेटोनेटर्स आर्मी के ट्रेन के नीचे क्यों बिछाए। क्या वाकई कोई खतरा था या फिर डर का माहौल बनाना था।

Train: अवार्ड के लिए ट्रैक से की छेड़छाड़

वहीं दूसरी तरफ सूरत के कीम-कोसांबा रेलवे लाइन के बीच बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बच गया। रेलवे के कर्मचारी सुभाष पोद्दार के साथ ही दो और कर्मचारियों ने मिलकर ने 71 फिश प्लेट और चाबियां निकाल दी, फिर इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। इसको लेकर रेलवे ने स्थानीय जांच एजेंसियां और एनआईए की मदद ली, जिससे इस घटना का खुलासा हुआ।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article