Wednesday, January 28, 2026

Nautapa 2024 : ये जुल्मी गर्मी अब करेगी और सितम सहने के लिए हो जाए तैयार, लगने जा रहा नौतपा, इस दौरान इन बातों का रखें ख्याल

Nautapa 2024 : नौपतपा में पड़ने वाली तेज गर्मी के लिए तैयार हो जाइये। अगले 9 दिन तक सूर्य देवता के तेवर तीखे रहेंगे जिससे धरती आग उगलेगी। जानें नौतपा कब से लगेगा और इस दौरान आपको किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए

गर्मी अब और कहर ढायेगी। हर साल ज्येष्ठ के महीने में भीषण गर्मी पड़ती है, क्यूंकि इस दौरान सूर्य देवता अपने सबसे शक्तिशाली रूप में होते हैं।।इस अवधि को नौतपा कहा जाता है। नौतपा यानी भयंकर सताने वाली गर्मी के 9 दिन।ज्योतिषशास्त्र में नौतपा का विशेष मान्यता है।

nautapa

हिंदी पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह में जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आता है, उस ही दिन नौतपा का प्रारंभ हो जाता है।नौतपा के दौरान सूर्योदय से सूर्यास्त तक लू का खतरा मंडराता है, बेहद गर्म हवाएं (Heat wave) चलती है। इस दौरान तेज धूप और सूर्य का रौद्र रूप देखने को मिलता है। इन नौ दिनों में लोग घरों में रहें. मान्यता है कि नौतपा में अगर बरसात हो जाए तो भविष्य में भी अच्छी बरसात होती है। जानिए इस साल नौतपा 2024 में कब शुरू होगा और इस दौरान किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

नौतपा कब शुरू होगा और कब खत्म होगा

इस साल का नौतपा 24 मई यानी आज 3:17 बजे से शुरू होकर 2 जून तक रहेगा। इस दौरान रोहिणी नक्षत्र में सूर्यदेव के जबरदस्त प्रचंड से तेज धुप पड़ेगी। इससे आम जन जीवन पर काफी असर पड़ सकता है।

नौतपा में इतनी गर्मी क्यों पड़ती है

रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है जिसकी वजह से सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ती हैं। इसलिए इस काल के दौरान तापमान सबसे ज्यादा होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रोहिणी नक्षत्र का अधिपति ग्रह चंद्रमा ही है, जो शीतलता का प्रतीक है। लेकिन जब सूर्य चंद्रमा के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो सूर्य चंद्रमा के इस नक्षत्र को भी अपने प्रभाव में ले लेता है जिसकी वजह से चंद्रमा का प्रभाव भी कम हो जाता है।

बारिश और तूफान की आशंका

इस साल 2024 में नौतपा के दिनों में बारिश और तूफान की आशंका ज जताई जा रही है। कहा जा रहा कि इस दौरान शनि वक्री अवस्था में रहेंगे। ज्योतिषियों के अनुसार नक्षत्र में ग्रहों की स्थिति इस बार नौतपा में तेज हवा, बवंडर और बारिश के संकेत दे रही है। ये योग नौतपा के आखिरी दो दिनों में बन रहा है। मान्यता है कि अगर इन दिनों में बारिश होती है तो भविष्य में भी अच्छी बरसात होती है।

सूर्य भगवान की पूजा करें और ज्यादा से ज्यादा करें ठंडी चीजों का दान

नौतपा के दौरान सूर्यदेवता अपने रौद्र रूप में रहते हैं इसलिए इस दौरान उन्हें सुबह के सामने जल अर्पण करें। लोगों को ज्यादा से ज्यादा ठंडी चीजें जैसे पानी, शरबत, छाछ, फल, दही, सत्तू, निम्बू आदि का दान करें। इस से सूर्य की कृपा दृष्टि आप पर बनी रहती है।

नौतपा में इन बातों का विशेष रूप से रखें ध्यान

इन दिनों में गर्मी अधिक रहती है इसलिए अपने शरीर की पूरी सुरक्षा करें। जो परिश्रम का काम है उनको समय रहते पूरा करें। ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और सूर्य देवता को जल विशेष रूप से अर्पण करें।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article