Wednesday, December 24, 2025

पीएम मोदी के जीत की चर्चा तो विदेशी मीडिया में भी है , जानें क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने में चंद घंटों का ही समय बचा है लेकिन जब से वोटिंग खत्म हुई है तबसे एग्जिट पोल्स लगातार चर्चा में बने हैं।अभी तक इस लोकसभा चुनाव के जितने भी एग्जिट पोल्स ने अनुमान जारी किये हैं उन सभी में सत्तारुगढ़ वाले बीजेपी के गठबंधन एनडीए को एक बड़ी जीत मिल इतिहास रचने के अनुमान हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शनिवार की शाम 1 जून को एग्जिट पोल्स के जारी होने के बाद से ही इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक तरफ जहां बीजेपी के सभी नेता अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं तो वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन वाले नेताओं का कहना है कि सभी एग्जिट पोल्स हकीकत से कोसों दूर है।

इन्हीं सब बयानबाज़ियों के चलते पूरी दुनिया की नजरें भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव के परिणामों पर टिकी है। कई विदेशी न्यूज़ चैनल्स ने एग्जिट पोल्स की खबरें और उसके विश्लेषण को अपने प्लेटफार्म पर जगह दी है।

WHO WILL WIN

बीजेपी की जीत की गूंज विदेशों तक में सुनाई दे रही है

अमेरिकन मीडिया एजेंसी “ब्लूमबर्ग ” ने एग्जिट पोल्स से जुडी खबरों को प्रकाशित करते हुए लिखा कि ” मोदी चुनाव में भारी जीत के लिए तैयार हैं”। खबर में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पार्टी बीजेपी लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के लिए तैयार है। दुनिया कि तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था की सत्ता के शीर्ष पर वो एक दशक से भी लंबे कार्यकाल का विस्तार करेंगे।

पोल्स में दिखाया गया है कि उनकी पार्टी बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन एनडीए काफ़ी हद तक बहुमत के लिए 260 से 300 सीटों के बीच एक आंकड़ा अपने नाम कर लेंगी। हालांकि आधिकारिक चुनावी परिणाम चार जून को जारी होंगे ।

बीजेपी के आने से Stock Market में आ सकता है उछाल 

इसमें आगे ये भी बताया गया है कि आने वाले ये परिणाम भारत के stock market को भी बढ़ावा दे सकता हैं। आप ये देख भी सकते है कि पिछले हफ्ते market उतार -चढ़ाव से भरा रहा है। ब्लूमबर्ग से जियोजिट फ़ाइनैंशियल सर्विसेज़ के मुख्य निवेशक रणनीतिकार (strategist) वीके विजयकुमार ने अनुमान लगाया है कि सोमवार को बाज़ार में एकदम से बड़ा उछाल आएगा और ये उछाल आया भी।

उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल्स उन चुनावी आशंकाओं को खारिज कर देगा जो मई से बढ़ रही थीं।

Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article