लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने में चंद घंटों का ही समय बचा है लेकिन जब से वोटिंग खत्म हुई है तबसे एग्जिट पोल्स लगातार चर्चा में बने हैं।अभी तक इस लोकसभा चुनाव के जितने भी एग्जिट पोल्स ने अनुमान जारी किये हैं उन सभी में सत्तारुगढ़ वाले बीजेपी के गठबंधन एनडीए को एक बड़ी जीत मिल इतिहास रचने के अनुमान हैं।
शनिवार की शाम 1 जून को एग्जिट पोल्स के जारी होने के बाद से ही इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक तरफ जहां बीजेपी के सभी नेता अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं तो वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन वाले नेताओं का कहना है कि सभी एग्जिट पोल्स हकीकत से कोसों दूर है।
इन्हीं सब बयानबाज़ियों के चलते पूरी दुनिया की नजरें भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव के परिणामों पर टिकी है। कई विदेशी न्यूज़ चैनल्स ने एग्जिट पोल्स की खबरें और उसके विश्लेषण को अपने प्लेटफार्म पर जगह दी है।
बीजेपी की जीत की गूंज विदेशों तक में सुनाई दे रही है
अमेरिकन मीडिया एजेंसी “ब्लूमबर्ग ” ने एग्जिट पोल्स से जुडी खबरों को प्रकाशित करते हुए लिखा कि ” मोदी चुनाव में भारी जीत के लिए तैयार हैं”। खबर में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पार्टी बीजेपी लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के लिए तैयार है। दुनिया कि तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था की सत्ता के शीर्ष पर वो एक दशक से भी लंबे कार्यकाल का विस्तार करेंगे।
पोल्स में दिखाया गया है कि उनकी पार्टी बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन एनडीए काफ़ी हद तक बहुमत के लिए 260 से 300 सीटों के बीच एक आंकड़ा अपने नाम कर लेंगी। हालांकि आधिकारिक चुनावी परिणाम चार जून को जारी होंगे ।
बीजेपी के आने से Stock Market में आ सकता है उछाल
इसमें आगे ये भी बताया गया है कि आने वाले ये परिणाम भारत के stock market को भी बढ़ावा दे सकता हैं। आप ये देख भी सकते है कि पिछले हफ्ते market उतार -चढ़ाव से भरा रहा है। ब्लूमबर्ग से जियोजिट फ़ाइनैंशियल सर्विसेज़ के मुख्य निवेशक रणनीतिकार (strategist) वीके विजयकुमार ने अनुमान लगाया है कि सोमवार को बाज़ार में एकदम से बड़ा उछाल आएगा और ये उछाल आया भी।
उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल्स उन चुनावी आशंकाओं को खारिज कर देगा जो मई से बढ़ रही थीं।