Monday, November 25, 2024

‘The Sabarmati Report’: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ राजस्थान में टैक्स फ्री, भजनलाल ने मंत्रियों के संग देखी फिल्म

Film ‘The Sabarmati Report’: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री कर दिया है। इसी के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल ने मंत्रिमंडल के साथ जवाहर सर्किल स्थित सिनेमा में गुरुवार को यह मूवी देखी। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, मंत्री, विधायक और संगठन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री झाबर सिंह खर्रा, हेमंत मीणा, हीरालाल नागर, केके विश्नोई, मंजू बाघमार सहित कई विधायक फिल्म देखने पहुंचे। आज यानी शुक्रवार को इसी फिल्म को जयपुर सांसद मंजू शर्मा भी पार्टी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ देखेंगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कांग्रेस ने किया गुमराह, फिल्म से हुआ बेनकाब

मूवी देखने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व के समय जो घटना हुई थी, उसे लेकर झूठ परोसा गया था। लेकिन इस फिल्म में सत्य को उजागर किया गया है। कांग्रेस ने हमेशा भ्रम फैलाने की कोशिश की और जनता को गुमराह किया, लेकिन अब जनता ने उनके इस झूठ को बेनकाब कर दिया है। आज मैं अपने साथियों के साथ फिल्म देखने आया हूं। सीएम, मंत्री और विधायकों के लिए फिल्म का स्पेशल शो रखा गया था।

भ्रामक, मिथ्या नरेटिव का खंडन करती है फिल्म

बता दें कि गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को सीएम भजनलाल शर्मा ने टैक्स फ्री करने की जानकारी बुधवार को सोशल मीडिया पर दी थी। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत (तोड़ मरोड़ कर पेश) करने का गलत प्रयास किया। यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है। उस समय प्रचारित किए गए भ्रामक, मिथ्या नरेटिव का भी खंडन करती है। इस दुर्भाग्यपूर्ण, हृदयविदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article