Saturday, November 8, 2025

तेज प्रताप यादव का बयान: “बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो चाभी मेरे पास होगी”

तेज प्रताप यादव का बयान: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने सिरदला में जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा राजनीतिक दावा किया। उन्होंने कहा — “जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने की बारी आएगी, तो चाभी मेरे पास होगी।”

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तेज प्रताप ने बताया कि उनकी पार्टी राज्य की 44 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और जनता के बीच धर्म, सामाजिक न्याय और विकास के मुद्दे को लेकर उतरी है।

तेज प्रताप यादव का बयान: “अच्छा काम होगा तो प्रशंसा, गलत पर सवाल”

तेज प्रताप यादव का बयान: तेज प्रताप यादव ने कहा कि राजनीति में पारदर्शिता जरूरी है। अगर कोई अच्छा काम करता है तो उसकी सराहना होनी चाहिए, लेकिन अगर कोई गलती करता है तो जनता को सवाल पूछने का हक है।
उन्होंने खुद को “जनता का सेवक” बताते हुए कहा — “हम अच्छे काम में विश्वास करते हैं और जनता उसकी कद्र करेगी।”

बिहार सरकार पर हमला — “शिक्षा का स्तर गिर चुका है”

तेज प्रताप यादव का बयान: तेज प्रताप ने बिहार सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है। उन्होंने सवाल उठाया — “लालू जी का जो सामाजिक न्याय था, वह अब कहां है? सामाजिक न्याय खत्म हो चुका है।”

अपने भाई तेजस्वी यादव पर भी कटाक्ष करते हुए कहा — “जो भाई का नहीं हुआ, वह जनता का क्या होगा?”

तेज प्रताप यादव का बयान: “स्वास्थ्य मंत्री रहते महुआ में मेडिकल कॉलेज बनवाया”

तेज प्रताप यादव ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ में एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया।

साथ ही उन्होंने जनता से अपील की — “बहुरूपिया और बहकावे के चक्कर में मत पड़िए, बहुत सारे फर्जी पार्टी वाले अनपढ़ गंवार घूम रहे हैं।”

आरजेडी से दूरी और नया राजनीतिक अध्याय

तेज प्रताप यादव का बयान: इस साल की शुरुआत में तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से निकाल दिया गया था। पार्टी से निकाले जाने के बाद उन्होंने जनता दल (जद) का गठन किया।
उन्होंने यह साफ कर दिया कि अब वह कभी भी आरजेडी में वापसी नहीं करेंगे। तेज प्रताप ने कहा — “मैं आरजेडी में लौटने से बेहतर मृत्यु को चुनूंगा।”

गौरतलब है कि पिता लालू प्रसाद यादव ने एक महिला के साथ उनके कथित रिश्ते को लेकर उनसे सभी पारिवारिक संबंध तोड़ लिए थे, हालांकि तेज प्रताप ने इन आरोपों का खंडन किया था।

रवि किशन की तारीफ – “वह भगवान के भक्त हैं”

मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने भाजपा सांसद रवि किशन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा — “मैं रवि किशन से पहली बार मिला हूं। वह भगवान के भक्त हैं और हम भी भक्त हैं।”

तेज प्रताप ने आगे कहा कि उनका समर्थन हमेशा उस व्यक्ति के साथ रहेगा जो बेरोजगारी दूर करे और रोजगार दे।

तेज प्रताप की नई राजनीतिक दिशा

तेज प्रताप यादव का बयान: राजनीतिक उतार-चढ़ाव के बाद तेज प्रताप अब अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के जरिए बिहार की राजनीति में नई भूमिका निभाना चाहते हैं।

उनकी बातों से यह साफ झलकता है कि वे खुद को “निर्णायक शक्ति” के रूप में पेश करना चाहते हैं, जो भविष्य में किसी भी गठबंधन की राजनीति में ‘किंगमेकर’ की भूमिका निभा सकता है।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article