Saturday, May 24, 2025

Team India Squad For England Tour 2025: BCCI ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का किया एलान, शुभमन गिल बने नए टेस्ट कप्तान

Team India Squad For England Tour 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए सबसे बड़ा फैसला यह रहा कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। यह फैसला रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बाद लिया गया है, जो इस दौरे में शामिल नहीं हैं।

Team India Squad For England Tour 2025: गिल को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

शुभमन गिल के लिए यह करियर का सबसे बड़ा मौका माना जा रहा है। 25 वर्षीय गिल ने पिछले कुछ वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में अपनी तकनीक और संयम के दम पर खुद को साबित किया है। टीम के लिए उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर अहम योगदान दिया है।

कप्तानी के रूप में यह उनकी पहली टेस्ट सीरीज होगी, वो भी इंग्लैंड जैसे कठिन दौरे पर। यह देखना दिलचस्प होगा कि वो अपनी बल्लेबाजी और नेतृत्व दोनों भूमिकाओं में कैसे संतुलन बनाते हैं।

पंत की वापसी और उपकप्तानी

आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत की टेस्ट क्रिकेट में वापसी तय मानी जा रही थी। अब उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी दी गई है। पंत की वापसी से निचले क्रम में बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी और विकेटकीपिंग के मोर्चे पर भी टीम को अनुभवी विकल्प मिलेगा।

अय्यर और शमी बाहर, करुण नायर की वापसी

सबसे ज्यादा चर्चा श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी के बाहर रहने की हो रही है। अय्यर ने आईपीएल 2025 और चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन टेस्ट टीम में उन्हें जगह नहीं मिल पाई। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिटनेस के चलते टीम से बाहर हैं।

एक और बड़ा नाम जो वापसी कर रहा है, वह है करुण नायर। उन्होंने 2016 में तिहरा शतक लगाकर सभी का ध्यान खींचा था लेकिन इसके बाद फॉर्म और चयन की अनिश्चितता के चलते वह टीम से बाहर रहे। करीब 8 साल बाद उन्हें फिर से टेस्ट टीम में जगह मिली है।

गेंदबाजी विभाग में युवा चेहरों को मौका

टीम में कुल छह तेज गेंदबाज शामिल किए गए हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर। शमी की अनुपस्थिति में बुमराह की भूमिका और भी अहम हो जाएगी। सिराज और ठाकुर जैसे गेंदबाजों का विदेशी पिचों पर अच्छा अनुभव है।

स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। इन तीनों में संतुलन देखने को मिलता है। जडेजा जहां एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं, वहीं कुलदीप और सुंदर अलग-अलग तरह की स्पिन डालते हैं।

नए नामों को भी मौका

टीम में साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींच चुके हैं। अभिमन्यु ईश्वरन, जो लंबे समय से भारत A टीम का हिस्सा रहे हैं, उन्हें भी एक बार फिर से मौका मिला है।

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: इस वीकेंड रिलीज़ हुई फिल्मों में से किस फिल्म ने मारी बाज़ी ? राजकुमार की भूल-चूक माफ़” का कैसा रहा हाल…

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article