Thursday, November 21, 2024

Teacher’s Day 2024: जानें, क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस, कैसे हुई शुरूआत

Teachers Day 2024: हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, लेकिन आपको पता है इसके मनाने की शुरूआत कैसे हुई और इसके मनाने की वजह क्या है, तो चलिए आपको बताते है। ‘गुरू गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय, बलिहारी गुरू अपने गोविंद दियो बताय’ हम सबने अपने जीवन में कभी न कभी इस दोहे का पाठ जरुर पढ़ा होगा। इस दोहे को संत कबीर दास ने लिखा है। जिसमें गुरू की अहमियत और उनके प्रति शिष्य का आदर साफ दिखाई देता है।

Teachers Day मनाने की शुरूआत

वैसे तो दुनियाभर में Teachers Day 5 अक्टूबर को मनाया जाता है, लेकिन भारत में 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस यानी National Teacher’s Day मनाया जाता है। भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन से संबंधित है। 5 सितंबर, 1888 को मद्रास प्रेसीडेंसी में जन्मे डॉ. राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक और विद्वान होने के साथ-साथ एक कुशल शिक्षक भी थे। उन्हीं की याद में हर साल Teacher’s Day मनाया जाता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

एक विचार ने की इस दिन की शुरूआत

इस दिन की शुरुआत भी बड़े ही दिलचस्प तरीके से हुई थी। दरअसल, बात साल 1962 की है, जब डॉ. राधाकृष्णन भारत के दूसरे राष्ट्रपति बने और उनका जन्मदिन आया। इस मौके पर उनके कुछ छात्र उनसे मिलने पहुंचें और उनका जन्मदिन मनाने का अनुरोध किया। इस पर डॉ. राधाकृष्णन ने उन्हें यह सुझाव दिया कि उनका जन्मदिन मनाने का सबसे अच्छा तरीका इस दिन को शिक्षकों को समर्पित करना है और इस तरह डॉ. राधाकृष्णन के एक विचार से भारत में शिक्षक दिवस की शुरुआत हुई।

यह दिन अपने शिक्षकों और उनके शिष्यों के बीच के संबंध और महत्व याद दिलाता है। साथ ही यह एक मौका है अपने गुरुओं के प्रति अपना आभार और सम्मान व्यक्त करने का। यह दिन टीचर्स के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रतीक है, जो हर बच्चे का भविष्य संवारता है।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article