Sunday, January 11, 2026

Tamilyogi 2025: नई फिल्में डाउनलोड करने के चक्कर में कहीं आपका फोन न हो जाए हैक, जानिए क्यों है ये वेबसाइट खतरनाक

Tamilyogi 2025 एक पायरेटेड वेबसाइट है जो हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्मों और वेब सीरीज को अवैध रूप से डाउनलोड करने की सुविधा देती है।

यह वेबसाइट यूज़र्स को फ्री में कंटेंट देखने का लालच देती है, लेकिन इसके पीछे साइबर खतरों और कानूनी जोखिमों की लंबी लिस्ट छुपी होती है।

फिल्म इंडस्ट्री को होता है भारी नुकसान

Tamilyogi 2025: जब कोई फिल्म थिएटर में रिलीज़ होती है और उसी दिन या पहले ही Tamilyogi 2025 पर लीक हो जाती है, तो दर्शक थिएटर जाने के बजाय मोबाइल या लैपटॉप पर ही फिल्म देख लेते हैं।

इससे फिल्म निर्माताओं, प्रोड्यूसर्स और थिएटर मालिकों को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है। पायरेसी के कारण कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती हैं।

हर भाषा की फिल्में, लेकिन सब अवैध

Tamilyogi 2025 पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, अंग्रेज़ी जैसी लगभग हर भाषा में फिल्में मौजूद होती हैं।

लेकिन यह सभी फिल्में बिना कॉपीराइट परमिशन के अपलोड की जाती हैं, जो कि पूरी तरह गैरकानूनी है।

ऐसे कॉन्टेंट को डाउनलोड या स्ट्रीम करना आपको गंभीर कानूनी दिक्कतों में डाल सकता है।

क्या Tamilyogi से डाउनलोड करना सुरक्षित है?

बिलकुल नहीं। Tamilyogi 2025 जैसी वेबसाइटों पर मौजूद डाउनलोड लिंक में वायरस और मैलवेयर छिपे हो सकते हैं।

इनसे आपकी डिवाइस हैक हो सकती है, डेटा चोरी हो सकता है और बैंकिंग जानकारी लीक होने का भी खतरा होता है।

साइबर फ्रॉड की घटनाएं ऐसे प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए अक्सर सामने आती हैं।

यूज़र्स भी आ सकते हैं कानूनी शिकंजे में

भारत के सिनेमैटोग्राफ संशोधन विधेयक 2019 के तहत किसी भी फिल्म को बिना अनुमति के डाउनलोड या शेयर करना अपराध है।

अगर कोई व्यक्ति Tamilyogi 2025 जैसी वेबसाइट से कंटेंट डाउनलोड करता है, तो उस पर 3 साल तक की जेल या 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है।

भारत सरकार की सख्ती

सरकार ने Tamilyogi जैसी कई पायरेटेड वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है, लेकिन ये वेबसाइट्स बार-बार डोमेन बदलकर फिर से एक्टिव हो जाती हैं। ऐसे में भारत सरकार साइबर सेल और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं की मदद से लगातार इन वेबसाइटों पर कार्रवाई कर रही है।

क्या करें और क्या नहीं?

अगर आप फिल्में देखना चाहते हैं, तो Netflix, Amazon Prime Video, Hotstar, Zee5 जैसे कानूनी और सुरक्षित प्लेटफॉर्म्स का ही उपयोग करें।

Tamilyogi 2025, Tamilrockers, Filmyzilla जैसी वेबसाइटों से दूरी बनाएं।

यह न केवल आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री का समर्थन करने का भी सही तरीका है।

Disclaimer: यह लेख केवल जागरूकता के उद्देश्य से लिखा गया है। Tamilyogi 2025 जैसी पायरेटेड वेबसाइट से फिल्म डाउनलोड करना गैरकानूनी है।

इससे जुड़े सभी जोखिम आपके स्वयं के जिम्मे होते हैं। हमारा उद्देश्य किसी भी अवैध प्लेटफॉर्म को प्रमोट करना नहीं है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article