Friday, September 20, 2024

Sunroof In Cars: जब कार के सनरूफ से निकलना मना है तो फिर ये फीचर गाड़ी में क्यों है, जानें

Must read

Sunroof In Cars: आज के दौर में लोग सिंपल कार से से ज्यादा सनरूफ वाली कार खरीदना पसंद करता है, लेकिन सनरूफ से बाहर निकलना मना है। फिर सवाल ये है कि कारों में सनरूफ लगाया क्यों जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं साथ ही आपको सनरूफ इस्तेमाल करने के नियम भी बताते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ये है बड़ा सवाल

लग्जरी गाड़ियों का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है और आजक सबसे ज्यादा क्रेज सनरूफ वाली कारों का बढ़ रहा है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति सनरूफ से सिर निकालकर घूमता है, तो पुलिस तुरंत उसका चालान काट देती है। अब सवाल ये है कि आखिर जब कार के सनरूफ के बाहर सिर निकल ही नहीं सकते हैं, तो सनरूफ का काम ही क्या है ।आखिर कार कंपनी गाड़ियों में क्यों सनरूफ देती ही क्यों है।

लोगों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी कार में डालती है फीचर

आज के समय में ज्यादातर लोग कार अपनी जरुरत के हिसाब से लेते हैं। जिनमें कुछ लोग बजट में ही सनरूफ वाली कार लेना पसंद करते है तो वही कुछ लोग सीएनजी या इलेक्ट्रिक कार लेना भी पसंद करते हैं। आज मार्केट में लाखों कार कंपनियां है और सभी को ग्राहक अपनी ओर आकर्षित करने होते हैं फिर वो ग्राहक चाहे छोटे हो या बड़े। इसलिए ज्यादतर कंपनियां कार डिजाईन पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है। यही कारण है कि कार कंपनी कार में सनरूफ जैसे अलग और नए फीचर्स शामिल कर रही हैं, जिससे लोग उनकी कार पसंद करें और खरीदें।

क्यों है कार में सनरूफ का फीचर

सोशल मीडिया पर वीडियो से लेकर सड़कों तक आपने अक्सर देखा होगा की लोग अपनी कार के सनरूफ से निकलकर मौसम का आनंद लेते हैं। आजकल कई लोग तो सिर्फ वीडियो बनाने के लिए सनरूफ कार से बाहर निकलते हैं।

अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर कार कंपनियां सनरूफ देती क्यों है? दरअसल सनरूफ को गाड़ी में सनलाइट देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सनरूफ कार के लुक को तो बेहतर बनता ही है साथ ही ये मौसम अच्छा होने पर कार के केबिन तक अच्छी हवा पहुंचता है। वहीं सर्दियोंमें में सनरूफ के जरिए सीधी धूप गाड़ी में पहुंचती है, जिससे प्राकृतिक तरीके से तापमान अच्छा रहता है।

यातायात नियम क्या कहते हैं

भारत में यातायात नियमों के मुताबिक चलती गाड़ी में अगर कोई भी व्यक्ति सनरूफ से सिर बाहर निकलकर सफर कर रहा है, तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है और उचित नियमों के तहत जुर्माना भी हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि गाड़ियों में सनरूफ का इस्तेमाल मौसम, धूप और हवा के लिए किया जाता है न की सोशल मीडिया पर फ्लेक्स करने के लिए। पुलिस द्वारा इसे खतरनाक स्टंट माना जाता है, को की क्राइम की श्रेणी में आता है।

ये भी पढ़ें: Oil tanker: समंदर में पलटा ओमान का टैंकर, 13 भारतीय समेत 16 लोगों का चालक दल लापता

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article